राउज एवेन्यू कोर्ट: यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को रहात नहीं, दोबारा जांच की अर्जी का पुलिस ने किया विरोध

Brij Bhushan Singh Sexual Harassment Case: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को यौन उत्पीड़न मामले में राहत मिलती नहीं दिख रही। शनिवार, 1 जून को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई सुनवाई में पुलिस ने उनकी अर्जी का विरोध किया है। कहा, दस्तावेज तलब करने की आड़ में वह दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं, जिसका आदेश नहीं दिया जा सकता।
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में कथित यौन उत्पीड़न मामले में सुनवाई के बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कोर्ट से बाहर आए।
दिल्ली पुलिस ने यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज मांगने वाली बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी… pic.twitter.com/MA0jZI3x2e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
पुलिस ने किया विरोध
बृजभूषण शरण सिंह शनिवार शाम 3 बजे के बाद कोर्ट पहुंचे और तकरीबन आधे घंटे बाद वहां निकलाए। उनके वकील ने यात्रा और सीडीआर समेत अन्य दस्तावेज व दोबारा जांच के लिए कोर्ट में आावेदन दिया है। जिस पर सुनवाई के दौरान पुलिस ने यह कहते हुए बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी का विरोध किया है कि दस्तावेज तलब करने की आड़ में वह दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं। यह निर्देश नहीं दिए जा सकते। फिलहाल, कोर्ट ने 2 जुलाई तक के लिए मामले को स्थगित कर दिया है।
#WATCH दिल्ली: WFI के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "चुनाव में बीजेपी की सरकार जीत रही है.." pic.twitter.com/75xGjfDPn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
बोले-बीजेपी की हो रही जीत
बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद हैं। भाजपा ने इस बार उनका टिकट काटकर बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है। कोर्ट से बाहर निकलते वक्त उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार जीत रही है।