मौसम: राजस्थान में तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट, जयपुर समेत कई जिलों में छाया कोहरा; ओले भी गिरेंगे

Rajasthan Weather Update
X
राजस्थान मौसम का हाल।
Rajasthan Mausam: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार, 26 दिसंबर से तीन दिन यानी 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार, 26 दिसंबर से तीन दिन यानी 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ओले गिरेंगे और शीतलहर भी चल सकती है। मौसम विभाग ने जयपुर समेत 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

मौसम विभाग ने शुक्रवार 27 दिसंबर को 7 जिलों में ऑरेंज और 22 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है। वहीं 28 दिसंबर को कोहरे का प्रभाव रहेगा।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने एक और आवासीय योजना के लिए आवेदन शुरू किया, गोविंद विहार स्कीम में 202 प्लॉट की निकलेगी लॉटरी

जयपुर समेत कई जिलों में छाया कोहरा
आज राजधानी जयपुर समेत सीकर, सवाई माधोपुर, कोटा के जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इस दौरान कई इलाकों में लोगों को सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का सिस्टम दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में सक्रिय हो गया है, जिसकी वजह से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। इसका असर 28 दिसंबर तक देखने को मिलेगा।

तीन दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को हल्की बारिश के साथ ही कुछ इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। 27 दिसंबर को 29 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दिनभर बादल छाए और गरज-चमक हो सकती है। वहीं 28 दिसंबर को इस सिस्टम का असर खत्म होने लगेगा। इस दौरान कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे भी जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story