Rajasthan Weather: राजस्थान के 13 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, कोटा और जयपुर में सबसे ज्यादा गर्मी, यहां जाने मौसम का हाल

Rajasthan Weather
X
Rajasthan Weather
Rajasthan Weather: राजस्थान में शुक्रवार को बारिश के तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान 13 जिलों का मौसम बिगड़ सकता है। फिलहाल तेज धूप छाई हुई है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में शुक्रवार को बारिश के तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान 13 जिलों का मौसम बिगड़ सकता है। शुक्रवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान भी है। ऐसे में मौसम बिगड़ने से मतदान पर भी प्रभाव पड़ सकता है। फिलहाल तेज धूप छाई हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर के बाद जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में मौसम बदल सकता है। वहीं अजमेर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अलवर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में 40KM स्पीड तक तेज हवाएं चलेंगी साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

एक दिन पहले भी हुई बारिश
गुरुवार को भी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के अलावा सीकर और जयपुर सहित कई जिलों में आंधी के साथ ही हल्की बारिश हुई। वहीं देर रात गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में अच्छी बारिश देखने को मिली। गुरुवार को कोटा में सबसे गर्म दिन रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस गुरुवार को एक्टिव हुआ जिसका प्रभाव शुक्रवार को पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के जिलों में बरकरार रहेगा। शुक्रवार को करीब 13 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही धूल भरी आंधी भी चलेगी।

कोटा के बाद जयपुर रहा सबसे गर्म
गुरुवार को राजधानी जयपुर में भी गर्मी का कहर देखने को मिला। यहां दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हालांकि शाम तक आंधी चलनी शुरू हो गई थी, इसके साथ ही आसमान में बादल छा गए। जिसके कारण रात में गर्मी से थोड़ी राहत मिली। रात में जयपुर में धूलभरी आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story