Satta king: क्रिकेट और फुटबॉल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाना पड़ा महंगा, पुलिस ने घर में घुसकर सटोरियों को दबोचा

Satta King Haryana
X
Satta king: IPL क्रिकेट मैच में लगवा रहे थे दांव; रायसेन पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा, सटोरियों ने उगले कई राज
Satta king: राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार (6 जनवरी ) को पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट और फुटबॉल मैच में दांव लगवाते दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है।

Satta king: राजस्थान पुलिस सटोरियों पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है। पुलिस मौका मिलते ही सटोरियों को दबोच रही है। भीलवाड़ा में सोमवार (6 जनवरी) को पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक सटोरिया पुलिस को देखते ही भाग निकला। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने तीन लैपटॉप,17 मोबाइल, एक एलईडी, दो बाइक जब्त की है। लैपटॉप में पुलिस को 3 लाख 71 हजार 786 का हिसाब भी मिला है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सट्टा किंग की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

सटोरियों को पकड़ने SP ने बनाई स्पेशल टीम
भीलवाड़ा सहित राजस्थान में जुए-सट्टे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। सटोरिया रोज लाखों का दांव लगा रहे हैं। भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सटोरियों पर कार्रवाई करने के लिए एएसपी पारस जैन, सीओ सदर श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया है। एमपी की टीम गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराधियों को दबोच रही है।

पुलिस को देखते ही एक भाग निकला
सोमवार को स्पेशल टीम को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के विनायक विहार गायत्री नगर के पास एक मकान में कुछ लोग क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान में दबिश दी तो तीन लड़के बैठे थे।
पुलिस देखते ही एक लड़का खिड़की खोलकर भाग निकला।

यह भी पढ़ें: Satta King क्या है, इसका इतिहास क्या है? जानिए

17 मोबाइल, 2 बाइक और 3 लैपटॉप जब्त
पुलिस ने अशोक पिता रतनलाल खटीक (34 ) और ललित पिता राधेश्याम खटीक (34 ) को दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में ऑनलाइन सट्टा लगाने की बात कबूल की। पुलिस को मौके से 3 लैपटॉप, 17 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, दो बाइक, एक एलइडी, एक कैल्कुलेटर और इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट मिले हैं। पुलिस ने सभी को जब्त कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा?

पुलिस को लैपटॉप में मिला सट्टे का पूरा हिसाब
पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन लैपटॉप चलते मिले। दीवार पर एलईडी लगी थी। स्क्रीन पर मैच से डिटेल थी। लैपटॉप के डेस्कटॉप पर एक एक्सेल फाइल बनी थी। जिसमें 3 लाख 71 हजार 786 का हिसाब था जो ऑनलाइन सट्टे में लगाए गए थे। पुलिस ने बताया कि सभी सटोरियों को इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट के द्वारा सूचना व संचार माध्यम का दुरुपयोग करने और ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों की रकम दांव पर लगाकर छलने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है।

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story