Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सीएम की मौजूदगी में लालचंद्र कटारिया के साथ कई दिग्गज नेता भाजपा में हुए शामिल

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद्र कटारिया के साथ ही कई पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक जयपुर भाजपा कार्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इन दिग्गज नेताओं के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
समर्थकों की काफी भीड़ जुटी
जयपुर के भाजपा कार्यालय कांग्रेस के नेता पहुंचे हैं। सीएम भजनलाल की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ पुराने वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
LIVE: भाजपा की विचारधारा एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामते हुए।https://t.co/OFWi0CA5gu
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) March 10, 2024
ये नेता हुए शामिल
रविवार को पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ीलाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा, रणधीर सिंह भींडर, रामनारायण किसान, श्रिजु झुनझुनवाला, जगन्नाथ बुरड़क, अनिल व्यास, सुरेश चौधरी, ओंकार सिंह चौधरी सहित बड़ी संख्या में नेता आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम भजनलाल शर्मा मौजूद रहे।
खबर अपडेट की जा रही है...
