जयपुर: हाईवे पर केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से पाइप फैक्ट्री खाक, 9 जिंदा जले, दर्जनों लोग झुलसे

Jaipur Chemical Tanker Blast:
X
Jaipur Chemical Tanker Blast:
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार (20 दिसंबर) सुबह 6 बजे केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में पेट्रोल पंप भी चपेट में आ गया है। हादसे में 9 की मौत हो गई। 30 से ज्यादा झुलस गए।

Jaipur Chemical Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार (20 दिसंबर) को बड़ी घटना हो गई। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। केमिकल चारों तरफ फैल गया। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में 20 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा झुलसे हैं। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई है। आग की चपेट में आने से हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री जल गई। पेट्रोल पंप हिस्सा भी चपेट में आ गया। हाइसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया है।

सीएम भजनलाल पहुंचे अस्पताल
जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद पूरे एरिया में आग की लपटें दिखाई दीं। सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में परेशानी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी हॉस्पिटल पहुंचे हैं। सीएम ने डॉक्टर्स से घायलों की जानकारी ली है।

कलेक्टर बोले-राहत कार्य जारी है
जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है। घटना में 40 गाड़ियां शामिल हैं। मौके पर दमकल विभाग और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। राहत कार्य जारी है। आग मोटे तौर पर बुझा ली गई है। 23 से 24 लोग घायल हैं।

पेट्रोल पंप भी आया चपेट में, आग ने बढ़ाई मुश्किलें
टैंकर ब्लास्ट से पास स्थित पेट्रोल पंप का एक हिस्सा भी चपेट में आ गया। ब्लास्ट के बाद आग तेजी से फैलने लगी। हाईवे किनारे खड़ी गाड़ियों और पाइप फैक्ट्री भी आगे की चपेट में आ गई। आग की वजह से इलाके में भारी धुआं फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निमशम दस्ते की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई।

प्रशासन ने शुरू की जांच, जिम्मेदारी तय होगी
जयपुर जिला प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, केमिकल टैंकर में सुरक्षा मानकों का पालना नहीं किया गया था। इस चूक की वजह से ही यह धमाका होने की बात कही जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story