IIFA 2025: पिंक सिटी में फिल्मी सितारों का जमावड़ा, CM भजनलाल बोले- 'बॉलिवुड की कल्पना राजस्थान के बिना है अधूरी'

IIFA silver jubilee 2025 Grand opening in Jaipur: CM Bhajanlal Says, Bollywoods Imagination Incomp
X
IIFA 2025: पिंक सिटी में फिल्मी सितारों का जमावड़ा, CM भजनलाल बोले- 'बॉलिवुड की कल्पना राजस्थान के बिना है अधूरी'।
IIFA Awards 2025: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2025 की 25वीं वर्षगांठ का आगाज हो चुका है। इस साल यह अवॉर्ड जयपुर में आयोजित किया गया है।

IIFA Awards 2025: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2025 की 25वीं वर्षगांठ का आगाज हो चुका है। इस साल यह अवॉर्ड इवेंट राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में आयोजित किया गया है। इस अवार्ड सेरेमनी के शुरू होने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान, सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की भूमि सिनेमा के लिए स्वर्ग है। हम खुशकिस्मत हैं कि IIFA जयपुर में हो रहा है। यह सिर्फ एक अवॉर्ड समारोह नहीं है, बल्कि सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक प्रसार का प्रतीक है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बॉलीवुड के दिग्गज सितारों और फिल्म निर्माताओं को राजस्थान में फिल्मों की शूटिंग के लिए न्योता भी दिया।

बॉलिवुड की कल्पना राजस्थान के बिना अधूरी
सीएम ने आगे राजस्थान की खूबसूरती और फिल्म उद्योग का जिक्र करते हुए कहा कि, राजस्थान जैसी सुंदर जगह के बिना बॉलिवुड की कल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान का रेगिस्तान, चंबल खूबसूरत घाट, अरावली की पहाड़ियां, विशाल किले और वन्य अभयारण्य फिल्म प्रोड्यूसर के सपनों को साकार करने के लिए बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता हैं।

CM ने राजस्थान में फिल्म शूटिंग के लिए दिया निमंत्रण
साथ ही भजनलाल शर्मा ने आगे बोला कि- सरकार फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 15 दिनों में फिल्म बनाने की अनुमति की परमिशन देती है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों को राजस्थान में शूटिंग करने का निमंत्रण दिया और कहा कि जो रंग और संस्कृति फिल्म इंडस्ट्री को चाहिए, वह सब राजस्थान में मौजूद है। हमारी 8 करोड़ जनता और सरकार हमेशा फिल्म जगत के लोगों का स्वागत करने के लिए तैयार है

IIFA से राजस्थान के सिनेमा जगत को मिलेंगी नई ऊंचाइयां
वहीं, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि, राजस्थान कला और संस्कृति की भूमि है। बॉलिवुड के बड़े अवॉर्ड इवेंट में से एक IIFA जैसे समाहरोह से राजस्थान के पर्यटन और सिनेमाई दुनिया को नए मुकाम मिलेंगे। साथ ही, दिया कुमारी ने IIFA के ग्रीन कारपेट पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सरकार पर्यावरण संरक्षण को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भी राजस्थान नंबर-1 रहा है।

IIFA में सेलेब्स ने बिखेरा जलवा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद, बॉलीवुड सेलेब्स का फोटो सेशन हुआ। इस इवेंट में सेलेब्स ग्रीन कारपेट पर अपने अनोखे ड्रेस और दिलकश अदाओं से जलवा बिखेरते नजर आए। इसमें बॉलीवुड के दिग्गज सितारे कार्तिक आर्यन, करण जौहर, माधुरी दीक्षित, बॉबी देओल, करीना कपूर और कृति सेनन, शाहिद कूपर जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story