Rajasthan News: आर्मी बंकर में मिली युवक की लाश, 40 फीट घसीटने के निशान; मौके पर एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

crime scene
X
प्रतिकात्मक चित्र
Rajasthan News: अनूपगढ़ के एक गांव के आर्मी बंकर में युवक की लाश पड़ी मिली है। पुलिस को मौके पर करीब 40 फीट घसीटकर बंकर में डालने के निशान मिले हैं।

Rajasthan News: राजस्थान के अनूपगढ़ में सेना के बंकर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार की रात को ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो एक युवक की लाश पड़ी मिली। फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

शनिवार की शाम को रावला थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक गांव के आर्मी बंकर में युवक की लाश पड़ी है। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे। पुलिस को मौके पर करीब 40 फीट घसीटकर बंकर में डालने के निशान मिले हैं। युवक के मुंह से खून निकल रहा था वहीं शरीर पर कई निशान भी मिले हैं।

लावारिस हालत में खड़ी मिली बाइक
मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने जब जांच की तो कुछ दूर पर ही मधुमक्खी पालन के लिए लगाए बॉक्स के पास लावारिस हालत में बाइक खड़ी मिली। बॉडी पर घसीटने के निशान भी मिले। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे घसीटकर बंकर में डाल दिया।

मौके पर एफएसएल टीम पहुंचकर जुटाए सबूत
प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका है। युवक के मुंह से खून बह रहा था। साथ ही शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। पुलिस ने मौके पर हनुमानगढ़ से एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया है। सूचना पाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुरेंद्र कुमार व उपाधीक्षक (डीएसपी) अमरदीप चावला भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया
मृतक युवक की पहचान आशीष (20) पुत्र मुकेश के रूप में हुई है। वह पढ़ाई करता था, जो रावला मंडी थाना इलाके के 3 केएचएम गांव का रहने वाला था। परिजनों के मुताबिक शनिवार की दोपहर आशीष अपने गांव से रावला मंडी गया था। इसके बाद शाम 6 बजे के आसपास उसकी लाश देखी गई। वह रिश्तेदार की बाइक लेकर कहां-कहां गया और इस दौरान वह किससे मिला इसकी जांच की जा रही है। युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अनूपगढ़ CHC की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story