लव मैरिज की खौफनाक सजा: झुंझुनू में बहन ने भागकर रचाई शादी, भाई ने जीजा को उतार दिया मौत के घाट

Jhunjhunu Crime News: बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने जीजा के साथ बड़ा कांड कर दिया। साथियों के साथ मिलकर भाई ने बहनोई (बहन के पति) की गोली मारकर हत्या कर दी। तलवार से उसका दाहिना हाथ काट डाला। सनसनीखेज हत्या का मामला झुंझुनूं के सूरजगढ़ का है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, कुशलपुरा निवासी मोनिका (21) ने घर से भागकर 15 जनवरी 2024 को महपालवास निवासी अंकित जाट (25) के साथ लव मैरिज की थी। दोनों ने गाजियाबाद में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। शादी से मोनिका का भाई रिंकू राजपूत नाराज चल रहा था। रिंकू कई बार बहन और बहनाई को धमकियां दे चुका था।
घर जाकर मार दी गोली
मंगलवार की रात 9 बजे बोलेरो में सवार होकर मोनिका का भाई रिंकू राजपूत अपने 6-7 साथियों के साथ मोनिका के घर गया और अंकित की हत्या कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मोनिका घर से बाहर आई तो अंकित लहूलुहान पड़ा था। उसे गोली लगी थी। सांसें चल रही थीं। अस्पताल ले जाने से पहले ही अंकित ने मोनिका के सामने दम तोड़ दिया। मोनिका ने सूरजगढ़ पुलिस को सूचना दी।
इनके खिलाफ केस दर्ज
अंकित की हत्या के बाद पिता मुगाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मोनिका के भाई रिंकू के साथ दीपू चौराड़ी, विकास खाती चांदूसिंह की ढाणी, प्रीतम अहीर कुशलपुरा, दौलत, दक्षित महपालवास, पूजा, अशोक पहलवान कुशलपुरा, पंकज पापड़ो समेत 8-10 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
