महाराष्ट्र: शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल' कहने पर बढ़ा विवाद, FIR दर्ज होने के बाद अरविंद सावंत ने मांगी माफी

Shaina NC controversy
X
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने नेता शाइना एनसी को 'इम्पोर्टेड माल बताने वाले बयान पर माफी मांग ली है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना नेता अरविंद सावंत के 'इम्पोर्टेड माल' बयान पर विवाद बढ़ गया है। शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई।

Shaina NC controversy: महाराष्ट्र की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है। उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद अरविंद सावंत द्वारा 'इम्पोर्टेड माल' कहे जाने पर शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी ने नाराजगी जताई है। सावंत की इस टिप्पणी के बाद शाइना ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर FIR भी दर्ज हो चुकी है। उनके बयान के कारण राजनीतिक हलकों में बवाल मच गया है और सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विवाद बढ़ने पर अरविंद सावंत ने मांगी माफी
विवाद बढ़ने पर सावंत ने शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावना आहत हुई है, तो वह माफी मांगते हैं।अरविंद सावंत ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है। मैंने शायना एनसी का नाम नहीं लिया था। सावंत ने कहा कि मेरा इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था। शिवसेना नेता ने कहा कि शायना ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है, लेकिन असल में वह ही उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।

महिला कार्यकर्ताओं का सड़कों पर प्रदर्शन
शिवसेना (शिंदे गुट) की महिला कार्यकर्ताओं ने मुंबई में सावंत के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सावंत से माफी की मांग की। उनका कहना था कि सावंत का बयान न केवल शायना एनसी बल्कि महाराष्ट्र की हर महिला का अपमान है। महिलाओं ने सावंत पर आरोप लगाया कि उनके बयान ने महिलाओं की गरिमा को चोट पहुंचाई है।

शिंदे बोले, बाला साहेब होते तो सावंत का मुंह तोड़ देते
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सावंत की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि अगर बाला साहेब ठाकरे जीवित होते, तो वे सावंत का मुंह तोड़ देते। शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की बहनें सावंत को चुनाव में उनकी जगह दिखाएंगी। उन्होंने कहा कि सावंत का ये बयान बाला साहेब की विचारधारा का अपमान है, और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

संजय राउत ने दिया अरविंद सावंत का समर्थन
इस मामले में उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत भी सामने आए और सावंत के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई अपमानजनक बात नहीं है। राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सावंत केवल इतना ही कहना चाहते थे कि शाइना एनसी मुंबा देवी क्षेत्र से बाहर की हैं। उन्होंने इसे ‘इम्पोर्टेड माल’ कहा तो इसमें महिला का अपमान कैसे हुआ? राउत ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि इससे पहले भी बीजेपी नेताओं ने कई बार महिलाओं पर टिप्पणी की है।

शाइना एनसी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
शाइना एनसी ने सावंत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे महिला का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि वो एक पेशेवर हैं और उनके काम के आधार पर ही चुनाव में खड़ी हुई हैं। शाइना ने सवाल उठाया कि राजनीति में महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कब तक चलेगा? शाइना ने कहा कि यह उनके सम्मान के खिलाफ है और उन्होंने इसे लेकर महिला आयोग और चुनाव आयोग से भी शिकायत की है।

महिला आयोग ने की सख्त कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग की है। आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने सावंत की टिप्पणी को 'बेहद अनुचित' बताया और कहा कि ऐसे बयान अस्वीकार्य हैं। उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग से इस पर सख्त कदम उठाने की अपील की। महिला आयोग का कहना है कि ऐसे बयान समाज में महिलाओं के प्रति गलत संदेश भेजते हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

सावंत के बयान से बौखलाया विपक्ष
अरविंद सावंत की इस टिप्पणी पर विपक्ष के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने सावंत के बयान को ‘घृणित’ बताते हुए कहा कि यह महिला के सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने सावंत पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर किसी को इम्पोर्टेड कहना है तो वह खुद हैं। इस बयान से एक तरफ जहां महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के अधिकार और सम्मान के प्रति पार्टियों की गंभीरता भी सवालों के घेरे में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story