Mumbai Bus Accident: मुंबई के कुर्ला में सोमवार (9 दिसंबर) की रात एक भयावह हादसा हो गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस BEST की एक बस बेकाबू होने के बाद 30 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है और 49 लोग घायल हो गए। हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर इलाके में हुआ।
हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था ड्राइवर
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस लहराती हुई तेजी से भीड़ को चीरती चली गई। यह बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी और बीएमसी के अंडर में चलती थी। घायलों को तुरंत सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच बस ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि हादसे वाले दिन ड्राइवर पहली बार बस चला रहा था। वह बस को काबू में नहीं रख पाया। लापरवाही के आरोप में ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
शिवसेना विधायक ने बताया हादसे का कारण
शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। ड्राइवर ने घबराहट में ब्रेक की जगह एक्सेलरेटर दबा दिया, जिससे बस की रफ्तार काबू से बाहर हो गई। लांडे ने बताया कि बस 30-35 लोगों को रौंदती हुई आगे बढ़ी। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विधायक ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Kurla, Mumbai: The Mumbai Police forensic team arrived at the accident site this morning to collect technical evidence and analyze the damaged vehicles, including the bus involved in the collision pic.twitter.com/F6kmbEve0n
— IANS (@ians_india) December 10, 2024
प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई घटना की भयावह कहानी
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी जैद अहमद ने बताया कि मैंने बस को लहराते हुए देखा। यह बस पैदल यात्रियों, ऑटोरिक्शा, और तीन कारों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ी। जैद ने कहा, "मैंने अपनी आंखों के सामने शव देखे और घायलों को बचाने की कोशिश की। हमने ऑटोरिक्शा में सवार यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। कई स्थानीय लोगों ने राहत कार्यों में मदद की।" हादसे के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
#WATCH | Dilip Lande, Shiv Sena MLA says, " A bus which left from Kurla Station, its brake got failed and the driver lost the control of the bus. Driver got scared and instead of pressing the brake, he pressed the accelerator and the speed of the bus increased. He couldn't… https://t.co/aYuqFfk6Ks pic.twitter.com/wLu8iqXsJX
— ANI (@ANI) December 9, 2024
ये भी पढें: भारत का मेगा पोर्ट प्रोजेक्ट: वधावन बनाएगा पश्चिम महाराष्ट्र को वैश्विक व्यापार का केंद्र!; जानें खासियत
तीन महीने पुरानी थी बस, निजी ऑपरेटर ने उपलब्ध कराई थी
BEST के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस इलेक्ट्रिक थी। इसे ओलेक्ट्रा कंपनी ने बनाया था और बीएमसी ने वेट लीज पर लिया था। बस केवल तीन महीने पुरानी थी और इसे 20 अगस्त को रजिस्टर्ड किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस बस को चलाने वाले ड्राइवर निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। आरटीओ (RTO) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा के उपायों पर उठे सवाल
हादसे के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) और बीएमसी (BMC) पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक पूरी तरह से अनट्रेंंड ड्राइवर को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बस के स्टीयरिंग पर बैठने की इजाजत दिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।। इस घटना ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर किया है। सरकार और संबंधित विभागों से तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।