एक गलती में चली गई जान: इंदौर में युवक ने पानी समझकर पी लिया एसिड, आवाज बंद और कुछ देर बाद मौत

Death by drinking Acid
X
Death by drinking Acid
Death by drinking Acid: मध्यप्रदेश के इंदौर में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक होटल में युवक ने पानी की जगह गलती से एसिड पी लिया। कुछ देर बाद उसकी आवाज बंद हो गई। घबराहट होने लगी। युवक अस्पताल पहुंचा। इलाज दौरान मौत हो गई।

Death by drinking Acid: एक गलती की कीमत युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। होटल में पानी समझकर गलती से युवक ने एसिड पी लिया। कुछ देर बाद उसे गले में जलन होने लगी। आवाज निकलना बंद हो गई। घबराहट होने लगी। युवक तत्काल ऑटो से अस्पताल पहुंचा। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना इंदौर के सियागंज इलाके के प्रेसिडेंट होटल की है। सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के परिजन को सूचना दे दी है।

जानें पूरा मामला
सेंट्रल कोतवाली पुलिस के मुताबिक, हाथरस (यूपी) निवासी यतीन्द्र (40) पुत्र विनोद अपने मालिक शैलेन्द्र के साथ इंदौर आया था। सियागंज इलाके के प्रेसिडेंट होटल में ठहरे थे। सोमवार दोपहर यतींद्र ने वेटर से पानी मांगा तो उसने इशारे से बताया कि पानी कहां रखा है। पानी की बोतल के पास ही एसिड की बोतल भी रखी थी। यतींद्र ने उसे पानी समझकर पी लिया।

एमवाय में इलाज के दौरान मौत
कुछ देर बाद अचानक युवक के गले में जलन होने लगी। आवाज बंद हो गई। उसने शैलेन्द्र से 500 रुपए लिए और ऑटो से एमवाय अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और एसिड पीने की बात कही। युवक ने मालिक को फोन कर पूरी बात बताई। शाम को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

दो साल से मालिक के साथ काम कर रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक, मथुरा के रहने वाले शैलेन्द्र कलर पेंट का काम करते हैं। शैलेंद्र व्यापारिक सिलसिले में इंदौर आए थे। हमेशा प्रेसीडेंट होटल में ही रुकते हैं। यतीन्द्र उनके यहां दो साल से काम करता था। उसके परिवार में दो बच्चे और पत्नी हैं। यतीन्द्र की मौत की सूचना परिवार को दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story