हमीदिया में हंगामा: पोस्टमार्टम में देरी होने के कारण पुलिस और लोगों के बीच झड़प, एसआई पर गाली देने का अरोप 

Uproar in Hamidia
X
हमीदिया की मॉर्चरी के बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया।
Bhopal News: मध्यप्रदेश भोपाल में पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। हमीदिया अस्पताल में शव के पोस्टमॉर्टम में हो रही देरी के कारण एसआई का परिजनों से झगड़ा हो गया। मृतक के परिजन ने एसआई पर गाली देने का आरोप लगाया है।

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। हमीदिया अस्पताल में शव के पोस्टमॉर्टम में हो रही देरी के कारण एसआई का परिजनों से झगड़ा हो गया। मृतक के परिजन ने एसआई पर गाली देने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। घटना बुधवार सुबह की है।

सड़क हादसे में हुई थी मौत
बाणगंगा बस्ती निवासी 30 वर्षीय चंद्रभान बिरहा की स्मार्ट रोड चौराहे पर मंगलवार की दोपहर डंपर की टक्कर से मौत हो गई थी। पुलिस ने उसका शव मॉर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने परिजनों से बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम होने का कहा। बुधवार सुबह परिजन हमीदिया पहुंचे। पुलिसकर्मी के न आने से देरी हो रही थी। देरी से पहुंचे टीटी नगर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर से जब परिजनों ने जल्दी पोस्टमार्टम कराने की बात कही, तो एसआई भड़क गए। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि एसआई ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दी।

जल्दी करने की बात पर विवाद
हमीदिया अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक, शव के पोस्टमॉर्टम के लिए मृतक के परिजन सुबह 10.30 बजे अस्पताल पहुंच गए थे। मामले की जांच कर रहे टीटी नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मूलचंद मीणा नहीं पहुंचे। इसके चलते देरी हो रही थी। सुबह 11.30 बजे जब सब इंस्पेक्टर मीणा मॉर्चुरी पहुंचे तो परिजनों ने पोस्टमॉर्टम जल्दी कराने कहा। जल्दी करने की बात को लेकर एसआई और परिजनों के बीच झड़प हो गई।

किसी तरह शांत हुआ मामला
परिजन के मुताबिक, शव के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सब इंस्पेक्टर मीणा को बदसलूकी करने से रोका तो मीणा ने गालियां देना शुरू कर दिया। परिजनों ने सब इंस्पेक्टर मीणा को घटना के बारे में टीटी नगर पुलिस थाना प्रभारी को सूचना देने की बात कही तो उन्होंने टीटी नगर टीआई को भी गालियां देना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story