Modi Cabinet 3.0: शिवराज ने पूजा-पौधरोपण के बाद संभाला कार्यभार, सिंधिया और डॉ. एल मुरुगन ने भी लिया चार्ज

Scindia and Shivraj
X
Scindia and Shivraj
Modi Cabinet 3.0: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने-अपने मंत्रालय का कार्य संभाल लिया है। शिवराज ने कृषि मंत्रालय के साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी संभाली है तो सिंधिया ने दूरसंचार मंत्रालय का चार्ज ले लिया है।

Modi Cabinet 3.0: मोदी मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा हो गया है। मध्य प्रदेश से इस बार पांच मंत्रियों को मौका मिला है। पहली बार केंद्रीय मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं।मुरुगन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है।

शिवराज ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
शिवराज ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट कर कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। शिवराज ने लिखा है कि हमारी सरकार देशभर के किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े प्रत्येक संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। मैं अपने पूरे सामर्थ्य से किसानों के हर सपने को पूरा करने के लिए परिश्रम करूंगा। देश का प्रत्येक किसान परिवार खुशहाल हो और प्रत्येक गांव तक विकास की पहुंच सुनिश्चित हो, यही मेरा प्रयत्न रहेगा।

शिवराज ने पौधरोपण और पूजा के बाद संभाला कार्यभार

सिंधिया ने संचार मंत्री का कार्यभार संभाला

अधिकारियों की बैठक लेंगे शिवराज
शिवराज कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद अफसरों के साथ बैठक करेंगे। केंद्र सरकार के ऑनगोइंग प्रोजेक्ट्स और स्कीम्स के बारे में जानकारी लेंगे। मंत्रालयों के काम काज की समीक्षा के बाद ही शिवराज भोपाल आएंगे।

मुरुगन ने संभाला कार्यभार
तमिलनाडु के डॉ. एल मुरुगन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं। मुरुगन को केंद्र सरकार में दूसरी बार मौका मिला है। मुरुगन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है। टीकमगढ़ सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक को फिर से सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री बनाया है। दुर्गादास उईके को जनजातीय कार्य विभाग में राज्यमंत्री बनाया है। सावित्री ठाकुर महिला बाल विकास विभाग में राज्यमंत्री बनाई गई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story