MP News: ​​​​​​​ ब्लैक और ग्रे कलर ड्रेस में दिखेंगे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राएं, एक अगस्त से अनिवार्य

MP PM College of Excellence
X
पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के विद्यार्थियों का ड्रेस कोड तय
पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस को हाईटेक बनाने के लिए 366 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अवधारणा के तहत पढ़ाई होगी।

MP News: मध्य प्रदेश के 55 सरकारी कॉलेजों को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया गया है। इन कॉलेजों को हाईटेक बनाने के लिए 366 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति की अवधारणा के तहत पढ़ाई होगी। सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए इस सत्र से ड्रेस कोड लागू किया गया है।

काउंसिल और जनभागीदारी
राजधानी भोपाल के शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड किया गया है। यहां के विद्यालय एक अगस्त से यूनीफार्म में आएंगे। इसके लिए स्टाफ काउंसिल और जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित कर ड्रेसकोड का डिजाइन और कलर तय किया गया।

ग्रे कलर और ब्लैक कलर
इसमें छात्र ग्रे कलर का शर्ट और ब्लैक कलर का पेंट और छात्राएं ग्रे कलर और ब्लैक कलर के सलवार-कुर्ती में आएंगी। एक अगस्त से विद्यार्थी एक समान एक रंग के ड्रेस में कॉलेज आएंगे। इस संबंध में कालेज प्राचार्यों ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया है। साथ ही विद्यार्थियों को कुछ विशेष सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

39 रुपए में महीने भर बस सुविधा
प्रदेश में प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस 14 जुलाई से खुल गए हैं। यहां बस सर्विस की शुरुआत भी हो गई है। रूट और राउंड भी तय कर दिए गए हैं। कालेज की जनभागीदारी समिति बस सेवा उपलब्ध कराएगी। बड़े कॉलेजों में दो बसें शुरू की गई है। समिति विद्यार्थी से हर माह 30 रुपए शुल्क लेगी। यह शुल्क सभी विद्यार्थियों से लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story