सिवनी में SDO की गुंडागर्दी: समस्या बताने पर किसान को पीटा, कार की डिग्गी में ठूंसा; देखें Video  

Seoni SDO Farmer video
X
सिवनी में SDO की गुंडागर्दी: समस्या बताने पर किसान को पीटा, कार की डिग्गी में ठूसा; Video देखें
Seoni SDO-Farmer Controversy: मध्य प्रदेश के सिवनी जिल में शनिवार (15 फरवरी) को एसडीओ श्रीराम बघेल ने किसान की पिटाई कर जबरन कार में ठूंस रहे थे।

Seoni SDO-Farmer Controversy: मध्य प्रदेश के सिवनी जिल में शनिवार (15 फरवरी) को हैरान कर देने वाला घटनाक्रम सामने आया है। जल संसाधन विभाग के SDO श्रीराम बघेल और उनके सहयोगियों द्वारा एक किसान को कार की डिग्गी में ठूंसा जा रहा है। किसान ने चिल्लाया तो आरोपी उसे छोड़कर चले गए। वीडियो वायरल होने के बाद SDO सस्पेंड कर दिए गए हैं।

घटनाक्रम सिवनी जिले के केवलारी क्षेत्र का है। एसडीओ श्रीराम बघेल नहर शनिवार को तिलवारा दाईं तट नहर का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान किसानों ने सिंचाई की समस्या बताई तो वह भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर कालर पकड़कर न सिर्फ उसके साथ मारपीट की। बल्कि जबरन उठाकर कार डिग्गी में डालने लगे। कहा, तुम अपनी सीमा में रहना। मैं किसी हद तक जाऊंगा और तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा।

कांग्रेस ने पूछा-कौन दे रहा संरक्षण
प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया में घटना का वीडिया शेयर कर पूछा यह सरकारी अफसर हैं या गुंडे? इन्हें कौन इतनी ताकत देता है। ऐसे दुस्साहस के बाद भी आखिर इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story