MP Weather Update : भोपाल सहित जिलों में बारिश का अलर्ट; सुबह से ही खुशनुमा बना मौसम, तापमान में गिरावट

MP Weather Update
X
भोपाल सहित जिलों में बारिश का अलर्ट
MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।

MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। बुधवार को भोपाल में सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आसमान पर हल्के बादलों ने सूरज को ढंका है जिससे गर्मी का एहसास कम हुआ है।

सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल
भोपाल में मंगलवार को दिनभर सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। दोपहर बाद डेढ़ दर्जन से अधिक जिलों में मौसम ने करवट ली। भोपाल सहित करीब 18 जिलों में बादल, तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं, जिससे ठंडक घुल गई। बुधवार को भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यहां हुई शाम को बारिश
भोपाल में कुछ घंटे पहले करीब 35 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं और बौछारें पड़ीं। इसके साथ ही प्रदेश अन्य जिलों जिनमें बुरहानपुर, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, सागर और सिवनी में कई स्थानों पर बारिश हुई। बड़वानी, देवास, दक्षिण खरगोन में करीब 45 किमी की रफ्तार से चली आंधी के साथ बारिश हुई।

नौतपा के समाप्त होते ही बारिश की एंट्री
धार, इंदौर, खंडवा, आगर, गुना, अशोकनगर, बैतूल, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सतना, रीवा, दमोह, मुरैना, भिंड, ग्वालियर में भी लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है। नौतपा के समाप्त होते ही बारिश की एंट्री अब मध्य प्रदेश में हो गई है। प्रदेशभर के जिलों में अब तक बढ़े हुए तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story