रिश्वत मांगने का शायराना अंदाज, पुलिसकर्मी ने कहा-मांगो उसी से, जो दे दे खुशी से, कहे न किसी से..,जानें फिर क्या हुआ?

Gonda Police Station
X
वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
UP के गोंडा में शायराना अंदाज में रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी ने पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर युवक से 1000 रुपए ले लिए। युवक ने पहले मना किया, सिपाही ने गाना गाते हुए कहा, मांगो उसी से जो दे दे खुशी से, कहे न किसी से..।

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गोंडा नगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने शायराना अंदाज में रिश्वत मांगी। पुलिसकर्मी ने गाना गाते हुए कहा, मांगो उसी से जो दे दे खुशी से, कहे न किसी से...। 1000 रुपए की रिश्वत देने वाले ने सिपाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में नगर कोतवाली में तैनात सिपाही पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

500 के दो नोट देकर चुपके से वीडियो बना लिया
पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोषी मिलने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। पासपोर्ट में रिपोर्ट लगवाने के नाम पर किसी भी प्रकार की रिश्वत कोई नहीं ले सकता है। निशुल्क रिपोर्ट लगाने का प्रावधान है। इधर पीड़ित का कहना है कि1000 कहां लगते हैं यह कहा तो सिपाही कहने लगा कि 500 साहब को देना पड़ता है, 500 ही हमको मिलते हैं, तभी साइन होते हैं। इसके बाद युवक पैसे निकालकर सिपाही को पकड़ाता है, जिसमें 500-500 की दो नोट देकर चुपके से वीडियो बना लेता है।

जानें पूरा मामला: पहले से प्लान बनाकर आया था युवक
बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले युवक ने पासपोर्ट बनवाने को लेकर के ऑनलाइन आवेदन किया था। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए नगर कोतवाली में गया था। जहां से पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के लिए नगर कोतवाली में तैनात सिपाही ने रिपोर्ट लगाने के नाम पर 1000 रिश्वत की मांग की। जब युवक ने रिश्वत देने से मना किया तो पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने से इनकार कर दिया। अगले दिन फोन करके सिपाही अजय यादव ने युवक को फिर से नगर कोतवाली बुलाया और युवक से फिर से रिश्वत की मांग की। इस बार युवक ने 1000 रुपए रिश्वत देने की प्लानिंग की और इसका वीडियो बना लिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story