PARTH: आर्मी, पुलिस और पैरा मिलेट्री फोर्स में बनाएं कॅरियर; यहां मिलेगी निशुल्क ट्रेनिंग, जानें क्या है पार्थ योजना 

Parth Yojana
X
PARTH: आर्मी, पुलिस और पैरा मिलेट्री फोर्स में बनाएं कॅरियर; यहां मिलेगी नि:शुल्क ट्रेनिंग, जानें क्या है पार्थ योजना
Parth Yojana: मध्य प्रदेश के युवाओं को आर्मी, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए स्पेशल ट्रेनिंग मिलेगी। सीएम मोहन यादव बुधवार (8 जनवरी) को PARTH और MPYP अभियान का शुभांरभ करेंगे।

Parth Yojana: भारतीय सेना, पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स में कॅरियर बनाने का अच्छा मौका है। मध्य प्रदेश सरकार युवाओं को इसके लिए ट्रेनिंग देगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को इसके लिए PARTH स्कीम लांच करेंगे। खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मंगलवार (7 दिसंबर) को प्रेस कान्फ्रेंस कर योजना की जानकारी दी।

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल में पार्थ योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बताया कि युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए तैयार किया जाएगा। भर्ती से पहले उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण की शुरुआत फिलहाल सभी संभाग मुख्यालयों से होगी। इसके बाद जिला स्तर पर विस्तार किया जाएगा।

दो योजनाओं का शुभारंभ होगा
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 28वां राज्य स्तरीय युवा उत्सव चल रहा है। बुधवार को इसका समापन है। मुख्यमंत्री मोहन यादव इस दौरान दो योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पहली योजना PARTH और दूसरी MPYP (मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान) है।

यह भी पढ़ें: अग्निवीर वायु सेना भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें आयुसीमा और योग्यता

क्या है पार्थ योजना?
मध्य प्रदेश के बड़ी संख्या में युवा आर्मी और पुलिस की तैयारी करते हैं, लेकिन जरूरी संसाधन और जानकारी के अभाव में वह पिछड़ जाते हैं। सरकार अब युवाओं को सेना और पुलिस की जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग दिलाएगी। इसके लिए PARTH (Police Army Recruitment Training & Hunar) योजना शुरू की गई है। पार्थ योजना के तहत युवाओं को फिजिकल और लिखित परीक्षा दोनों की तैयारी कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: एमपी राज्य सेवा परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू, 158 पदों पर होगी भर्ती, जानें योग्यता

350 प्रतिभागियों की प्रस्तुति
मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को 28वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ किया था। टीटी नगर स्टेडियम में तीन दिन प्रदेशभर के 350 प्रतिभागियों ने लोक गीत, पेंटिंग, भाषण, कहानी, कविता और साइंस फेयर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी 10-12 जनवरी को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे। वह पीएम मोदी के सामने सक्षम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story