MP News: पंचायत सचिवों की अनुकंपा नियुक्ति में बदलाव, विदिशा के 10 लोग भोपाल में बने सेक्रेटरी

MP News: मध्यप्रदेश में पहली बार दूसरे जिले में पंचायत कर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति की गई है। अब तक यह नियुक्ति उसी जिले में होती थी, जहां पद खाली होते थे, लेकिन अब सरकार ने इसे और लचीला बना दिया है। प्रदेश के विदिशा जिले के 10 युवा अब भोपाल में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्त हुए हैं। यह कदम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उठाया गया है, जिसे पिछले साल गजट नोटिफिकेशन के माध्यम से लागू किया गया था।
पहली बार दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति
बता दें, 21 जून 2024 को विभाग ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद से प्रदेश के सभी जिला पंचायतों ने रिक्त पदों की जानकारी पंचायत राज संचालनालय को भेजी थी। पहले की व्यवस्था में यह व्यवस्था थी कि अगर किसी जिले में पंचायत सचिव के पद खाली होते थे तो अनुकंपा नियुक्ति उसी जिले में दी जाती थी। इससे युवाओं को नियुक्ति पाने के लिए कई बार सालों तक इंतजार करना पड़ता था।
अब अनुकंपा नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे अब यह नियुक्ति दूसरे जिलों में भी की जा सकती है, बशर्ते संबंधित जिले में पद रिक्त हो। इस बदलाव से युवाओं को अपनी कर्मभूमि के लिए अधिक विकल्प मिलेंगे, और वे लंबे समय तक बेरोजगारी का सामना नहीं करेंगे।
भोपाल बना पहली जिपं, जिसने दी दूसरे जिले में नियुक्ति
भोपाल जिला पंचायत, मध्यप्रदेश का पहला जिला बना है जिसने दूसरे जिले के युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति दी है। भोपाल जिला पंचायत के सीईओ, ऋतुराज सिंह के अनुसार, कुल 11 युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी थी, जिनमें से 10 को ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। यह प्रक्रिया अब मध्यप्रदेश में एक नई मिसाल बन गई है।
यहां मिले नियुक्ति के आदेश
भोपाल जिले में 10 युवाओं को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति संबंधी आदेश दिए गए। इन युवाओं में रूद्रेश रघुवंशी, प्रदीप कुमार रघुवंशी, अनुपमा तिवारी, अरबाज खान, शैलेंद्र बघेल, मनोज कुमार शर्मा, नेहा गुप्ता, अभय बघेल, अनुराधा शर्मा और प्रशांत बघेल शामिल हैं। इन नियुक्तियों की प्रक्रिया में जनप्रतिनिधि दीपक गुर्जर, अनिल हाड़ा, सुरेश सिंह राजपूत और सहायक परियोजना अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।