News in Brief, 31 March: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

MP today big hindi news READ on singal click of the 19 April 2025 Saturday
X
News in Brief, 19 April: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें
News in Brief, 31 March: मध्यप्रदेश में सोमवार (31 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

News in Brief, 31 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

MP में 4.21 लाख करोड़ के बजट को मिली हरीझंडी
मध्यप्रदेश में अब बजट का सूखा समाप्त होने वाला है। सरकारी महकमों को खर्चे के लिए एक अप्रैल से रकम मिल जाएगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 4.21 लाख करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है। हाल ही में समाप्त हुए बजट सत्र में सदन से यह बजट पारित करवाकर राज्य सरकार ने राजभवन भेजा था। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही विभागों में खर्चों पर लगी रोक भी हट जाएगी। नए वित्तीय वर्ष में अधोसंरचना क्षेत्र में सरकार सर्वाधिक खर्च करेगी। अधोसंरचना क्षेत्र में 70515 करोड़ रुपए इस बार खर्च करने की तैयारी है।

कल से खुलेंगे स्कूल
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों की 1 अप्रैल से घंटी बजने जा रही है। नया शिक्षण सत्र शुरू होने के साथ ही स्कूल चले अभियान की शुरुआत भी होगी। अभियान के दौरान प्रदेश में एक से 4 अप्रैल तक प्रतिदिन शालाओं में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अभियान के दौरान यह प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश लें। स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उज्जैन विक्रम व्यापार मेला 9 अप्रैल तक जारी रहेगी
उज्जैन में चल रहे विक्रम व्यापार मेले की अवधि अब 30 मार्च से आगे बढ़ाकर 9 अप्रैल तक कर दी गई है। तब तक यहां से वाहनों की खरीदी पर मिलने वाली टैक्स में छूट जारी रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन सचिव मनीष सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। राज्य सरकार द्वारा परिवहन विभाग की अधिसूचना दिनांक 14 जनवरी, 2025 के माध्यम से ऐसे सभी गैर-परिवहन यानों (मोटर साइकिल, मोटर कार, निजी उपयोग के लिये ओमनी बस) तथा हल्के परिवहन यानों के वर्ष 2024-25 में उज्जैन विक्रम व्यापार मेला की मेला अवधि के दौरान विक्रय पर उनके देय जीवनकाल मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट मेला अवधि 30 मार्च 2025 तक प्रदान की गई थी।

1 अप्रैल से महंगी होगी रजिस्ट्री
मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री और महंगी हो जाएगी। वर्ष 2025-26 के गाइडलाइन संबंधी प्रस्तावों को उसी रूप में मंजूरी दे दी गई है। इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस प्रकार रजिस्ट्री के लिए जमीन के रेट इंदौर में जहां औसतन 30 प्रतिशत तो भोपाल में 14 फीसदी तक बढ़ जाएंगे। नई गाइडलाइन की दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। इस बार आवासीय आरसीसी निर्माण तथा सभी क्षेत्रों में आरबीसी, टिन शेड, कच्चा कवेलू वाले भवनों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रचलित निर्माण दरें ही जारी रखने का फैसला लिया गया है।

कल से निजी संपत्ति पर दोगुना राशि अदा करनी होगी
वित्तीय वर्ष 2024-25 का 31 मार्च आखिरी दिन है। नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन इसी के साथ 600 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। हालांकि अभी भी शहर के 40 प्रतिशत नागरिकों ने अपना टैक्स जमा नहीं किया है। ये हाल तब है जब पूरे 12 महीने का समय इसे जमा करने के लिए दिया गया था। एक अप्रैल से ऐसे नागरिकों से उनकी निजी संपत्ति पर दोगुना टैक्स वसूल किया जाएगा। टैक्स राशि पर उतनी ही राशि बतौर जुर्माना लगाई जाएगी।

अप्रैल से संपदा 2.0 पर ही होगी अब ई रजिस्ट्री
नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ 1 अप्रैल से ई-रजिस्ट्री पोर्टल संपदा 1.0 बंद किया जा रहा है। अब संपत्तियों की रजिस्ट्री और दस्तावेजों का पंजीयन संपदा 2.0 पोर्टल के माध्यम से ही होगा। अप्रैल 2024 में संपदा 2.0 का परीक्षण चार जिलों में शुरू हुआ था। 10 अक्टूबर 2024 से इसे प्रदेशभर में लागू किया गया। अभी तक यह दोनों पोर्टल चल रहे थे। संपदा 2.0 पोर्टल पर फरवरी तक 2,19,878 दस्तावेजों का पंजीयन और 1,10,524 ई-स्टॉम्प जारी किए जा चुके हैं।

सेना भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक
भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पना, दमोह, नरसिंहपुर और पांढुर्णा के उम्मीदवारों के लिए सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन अग्नि वीर (पुरुष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क एवं अग्नि वीर ट्रेड्समैन 8वीं पास, ट्रेड्समैन, 10वीं पास, अग्नि वीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार केटरिंग जेसीओ, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर के पदों के लिए जारी किया गया है।

फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन 27 तक
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 28 मार्च से 27 अप्रैल तक जमा होंगे। यह परीक्षा 120 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। एग्जाम स्कीम चयन प्रक्रिया 500 नंबर की होगी। इसमें 450 अंक की परीक्षा होगी और 50 अंक का इंटरव्यू होगा। 450 अंक को दो खंड में बांटा गया है। खंड-अ में 150 अंक के 50 प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे। खंड-ब में 300 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, लेकिन इसका प्रश्नपत्र सिर्फ इंग्लिश होगा। तीन घंटे में कुल 150 प्रश्नपत्र हल करने होंगे।

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी

डायल-112 पर मिलेंगी इमरजेंसी सेवाएं
मध्य प्रदेश में फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) की पहचान डायल-100 की जगह डायल-112 से होगी। इसे नेशनल इमरजेंसी नंबर-112 से जोड़ा गया है। ताकि, लोग कन्फ्यूज न हों। इमरजेंसी के लिए अलग-अलग नंबर याद न रखने पड़ें। उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पहले से यह व्यवस्था लागू है। डायल 100-नंबर पर आने वाले कॉल भी डायल-112 के कंट्रोल रूम में लैंड होंगे। और जरूरत के हिसाब से मेडिकल इमरजेंसी या फायर ब्रिगेड जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिक्षक‎ भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने माध्यमिक और‎ प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है। पहले यह परीक्षा 20 मार्च‎ से शुरू होने वाली थी, ‎लेकिन अब परीक्षा 15 अप्रैल से ‎शुरू होगी। माध्यमिक‎ शिक्षक (विषय-खेल, संगीत-गायन ‎वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल,‎ संगीत-गायन वादन और नृत्य) के ‎पदों के लिए परीक्षा होगी। दोनों विभाग में 10 हजार 758‎ पदों पर शिक्षकों की भर्ती की‎ जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story