मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस : भोपाल के रवींद्र भवन में रंगारंग कार्यक्रम, बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी देंगे प्रस्तुति

Madhya Pradesh foundation day
X
Madhya Pradesh foundation day
मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार, 1 नवंबर की शाम 7 बजे रवींद्र भवन में होगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी प्रस्तुति होगी। समारोह में एंट्री फ्री है। 

Madhya Pradesh Foundation Day: मध्यप्रदेश का 69वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। 1 नवंबर की शाम 7 बजे रवींद्र भवन के मुक्ताकाशी मंच पर भव्य समारोह होगा। इसमें बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी प्रस्तुति दी है। समारोह में एंट्री फ्री है।

स्थापना दिवस समारोह में समावेत नृत्य ‘अमृत मध्य प्रदेश’ की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी। कोरियोग्राफर माधव बारिक के निर्देशन में यहां एमपी की संस्कृति झलक देखने को मिलेगी।

संस्कृति संचालनालय के डायरेक्टर एनपी नामदेव ने बताया, स्‍थापना दिवस समारोह में पहली प्रस्तुति सिंगर सु‍हासिनी जोशी की होगी। वह मध्‍यप्रदेश गान की प्रस्‍तुति देंगी। इसके बाद अन्य कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

4 प्रांतों को मिलाकर बना मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था। इस दिन एमपी-कर्नाटक 14 नए राज्यों का गठन हुआ था। मध्य भारत के चार छोटे राज्यों को मिलाकर मध्य प्रदेश बनाया गया। इनमें मध्य भारत, मध्य प्रदेश, विंध्य प्रदेश और भोपाल प्रांत शामिल था। पुराने मध्य प्रदेश की राजधानी नागपुर, मध्य भारत की ग्वालियर और इंदौर, विंध्य प्रदेश की रीवा और भोपाल प्रांत की राजधानी भोपाल थी।

यह भी पढ़ें: मौसम के दो रंग: MP के 20 जिलों में 3.5° तक लुढका रात का पारा, दिन में तेज धूप के साथ 38 डिग्री तक गर्मी

कौन हैं अंकित तिवारी
बालीवुड सिंग अंकित तिवारी देश के ख्यात संगीतकार और गायक हैं। 2013 में उन्हें आशिकी-2 के सॉन्ग 'सुन रहा है न तू...' से ख्याति मिली थी। 2014 के फिल्‍मफेयर अवॉर्ड में इस संगीत के लिए उन्‍हें बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अवॉर्ड मिला। 2015 के फिल्‍मफेयर अवॉर्ड में भी अंकित 'तेरी गलियां...' सॉन्ग के लिए बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर अवॉर्ड से नवाजे गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story