Kal ka Mausam: कटनी, डिंडौरी, मंडला सहित इन जिलों में आंधी-ओले का अलर्ट; 23 March को गरज-चमक के साथ बारिश

Madhya Pradesh weather update for tomorrow Saturday 22 March, rain and hail alert in these districts
X
Kal ka Mausam: कटनी, डिंडौरी, मंडला सहित इन जिलों में आंधी-ओले का अलर्ट; 23 March को गरज-चमक के साथ बारिश
Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल का मौसम (शनिवार, 22 मार्च ) को कैसा रहेगा। कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी सहित कई जिलों में आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं।

Kal ka Mausam: मध्य प्रदेश में कल का मौसम (शनिवार, 22 मार्च ) को कैसा रहेगा। कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी सहित कई जिलों में आंधी के साथ ओले गिर सकते हैं। रीवा, मऊगंज, सीधी सहित 8 जिलों में गरज-चमक और आंधी के आसार हैं। रविवार (23 मार्च) को शहडोल, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, MP में अगले तीन दिन ओले, बारिश और आंधी वाला मौसम रहेगा।

आज 30 जिलों में आंधी और ओले गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है। दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर में अगले 24 घंटे में ओले गिरने की संभावना है। मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया में तेज आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी, अशोकनगर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में गरज-चमक, तेज आंधी चलने की संभावना है।

MP में क्यों बदला मौसम?
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मध्यप्रदेश में दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन और एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। 3 सिस्टम के एक्टिव होने से मौसम बदल गया है। सिस्टम के असर से प्रदेश में ओलावृष्टि, बारिश, गरज-चमक और आंधी चल रही है। 21, 22 और 23 मार्च को मौसम ऐसा बना रहेगा। मौसम बदलने से तापमान में गिरावट हुई है। 24 मार्च से एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो सकता है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा।

23 मार्च तक इन जिलों में आंधी-बारिश और गरज-चमक
शनिवार 22 मार्च को कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में आंधी चलेगी। हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में आकाशीय बिजली चमकेगी। आंधी भी चलेगी। 23 मार्च को शहडोल, अनूपपुर और बालाघाट में गरज-चमक और हल्की बारिश का अनुमान है।

20 मार्च: इन जिलों में बारिश
भोपाल, सागर, सीहोर, रीवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में गुरुवार (20 मार्च) को मौसम बदला रहा। कहीं ओले गिरे तो कहीं तेज आंधी चली। हल्की बारिश भी हुई। भोपाल, सीहोर और सागर हल्की बूंदाबांदी हुई। बादल छाए रहे और हवा भी चली। रीवा के सिरमौर, गुढ़, जवा, त्योंथर और रायपुर कर्चुलियान में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। दमोह, सिवनी, कटनी, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, रायसेन सहित कई जिलों में मौसम बदला रहा। मंडला में 1 मिमी पानी बरसा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story