MP का मौसम: ग्वालियर, अशोकनगर सहित 10 जिलों में घना कोहरा; इन 23 शहरों में 5° तक लुढ़का पारा

Madhya Pradesh todays weather update, fog and cold day and cold wave alert, know how much temperature dropped
X
MP का मौसम: ग्वालियर, अशोकनगर सहित 10 जिलों में घना कोहरा; इन 23 शहरों में 5° तक लुढ़का पारा
मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 18 जनवरी) को कैसा रहेगा। जबलपुर, रीवा सहित 23 जिलों में पारा 5 डिग्री तक लुढ़का है। 10 जिलों में कोहरा है। 7 शहरों में कोल्ड-डे का अलर्ट।

Aaj ka Mausam: मध्य प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 18 जनवरी) को कैसा रहेगा। जबलपुर, भोपाल, रीवा सहित 23 जिलों में दिन-रात का पारा 5 डिग्री तक लुढ़का है। नवगांव की रात और रायसेन का दिन सबसे सर्द है। न्यूनतम 6.1 और अधिकतम टेम्प्ररेचर 18.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर, टीकमगढ़, अशोकनगर, सेंधवा सहित 10 जिलों में कोहरा है। विजिबिलिटी 50 मीटर रही। मौसम विभाग ने शनिवार को भोपाल, सागर समेत 7 जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है। बर्फीली हवा की रफ्तार के साथ MP में कड़ाके की ठंड का असर और बढ़ेगा।

इन जिलों में कोहरा
शनिवार को ग्वालियर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप है। सेंधवा में घना कोहरा है। विजिबिलिटी 10 मीटर रही। अशोकनगर और टीकमगढ़ में कोहरा है। खजुराहो, नवगांव, शिवपुरी, सतना और रीवा में भी कोहरा है। शिवपुरी और ग्वालियर में विजिबिलिटी 50 मीटर है। मौसम विभाग ने 19 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में लुढ़का दिन-रात का पारा
जबलपुर, भोपाल, रीवा सहित 23 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। जबलपुर में दिन का पारा सबसे ज्यादा 5 डिग्री नीचे आया है। रीवा में रात का पारा सबसे ज्यादा रीवा 4.4 डिग्री गिरा है। पचमढ़ी में रात का तापमान 4 डिग्री गिरा है। रायसेन 1.5, राजगढ़ 1.6, रतलाम 2.8, छिंदवाड़ा 3.2, दमोह 2, जबलपुर 3.4, खजुराहो 2.6, मंडला 3.1, नवगांव 1.5, सतना 2.7, सीधी 3.4 और उमरिया 3, बैतूल 1.3, धार 2.2 और गुना में 1.3 डिग्री टेम्प्ररेचर नीचे आया है। दिन के तापमान की बात करें तो भोपाल 4.4, बैतूल 2.2, नर्मदापुरम 3.4, इंदौर 1.4, पचमढ़ी 1.9, रायसेन 2.4, , मंडला 1.1, सागर 2.4 और उमरिया में 1.7 डिग्री पारा लुढ़का है।

इसे भी पढ़ें: UP का मौसम: प्रयागराज, सहारनपुर सहित 50 से ज्यादा जिलों में कोहरा; ठंड से स्कूल बंद, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

नवगांव की रात सबसे सर्द
नवगांव की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। उमरिया में रात का पारा 6.4 डिग्री रहा। राजगढ़ 6.4, पचमढ़ी 6.2, ग्वालियर 8.3, गुना 8.2, सीधी 8.4, रीवा 7, सतना 8.2, जबलपुर 7.8, खजुराहो 7.2 और मंडला में 7.4 डिग्री पारा रहा। नर्मदापुरम में रात का तापमान सबसे ज्यादा 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल 10.5, सिवनी 12, छिंदवाड़ा 11, बैतूल 12.7, इंदौर 13.4 और उज्जैन में 12 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

रायसेन का दिन सबसे ठंडा
रायसेन में दिन सबसे ठंडा रहा। अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। भोपाल में दिन का पारा 19 डिग्री रहा। शिवपुरी 19.2, इंदौर 21.2, ग्वालियर 20.3, उज्जैन 20.5, जबलपुर 20.8, नौगांव 20.5, रीवा 20.6, दमोह 20.8, गुना 20.6, टीकमगढ़ 21, धार और सागर में 21.4 डिग्री तापमान रहा। सीधी 21.8, खजुराहो 22.2, पचमढ़ी 22.6 और सतना में 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story