MP News: पीसीसी चीफ बनने के बाद जीतू पटवारी का ग्वालियर चंबल संभाग का पहला दौरा,  भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर करेंगे समीक्षा

jeetu patwari
X
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का ग्वालियर चंबल संभागीय दौरा।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का प्रदेश दौरा जारी है। पटवारी आज से चार दिवसीय ग्वालियर चंबल संभागीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में 09 से 12 जनवरी तक रहेंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर समीक्षा करेंगे।

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी का लगातार तूफानी दौरा जारी है। पटवारी चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर हैं। मंगलवार को दतिया दौरे पर रहेंगे। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा मंदिर के साथ ही वे मां बगलामुखी के दर्शन करेंगे। इसके बाद संभागीय दौरे पर कांग्रेस की कई बैठकों में शामिल होंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर समीक्षा करेंगे। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

ग्वालियर चंबल संभाग का पहला दौरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी का यह ग्वालियर चंबल संभाग का पहला दौरा है। मंगलवार को दतिया पहुंचकर मां पीतांबरा मंदिर के साथ ही वे मां बगलामुखी के दर्शन करने के बाद प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव को जल अभिषेक करेंगे। इस दौरान वे दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में 09 से 12 जनवरी तक रहेंगे।

ये रहेंगे मौजूद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व प्रतिपक्ष नेता डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह और विधायक रामनिवास रावत भी साथ रहेंगे। पटवारी मंगलवार को दतिया में कांग्रेस की बड़ी बैठक कर सकते हैं।

2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण संगठन में जोरदार बदलाव और ताबड़तोड़ दौरे हो रहे है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 2024 के लोकसभा इलेक्शन की तैयारी में जुट गए हैं। प्रदेश में लगातार पटवारी का तूफानी दौरा जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story