जबलपुर में भीषण हादसा: तेज रफ्तार इनोवा पुलिया से टकराई; पुणे से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे 3 लोगों की मौत

Jabalpur Road Accident
X
Jabalpur Road Accident
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार रविवार (26 जनवरी) को पुलिया से टकरा गई। हादसे में महाकुंभ जा रहे महाराष्ट्र के तीन लोगों की मौत हो गई।

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ जा रहा 'महाराष्ट्र का परिवार' रविवार (26 जनवरी) को सुबह हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल है। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा बरगी थाना क्षेत्र के कालादेही के पास हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे का परिवार इनोवा कार से जबलपुर के रास्ते से प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था। कालादेही के पास रविवार सुबह कार बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। सभी को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने पुणे निवासी विनोद पटेल, नीरू पटेल और शिल्पा पटेल को मृत घोषित कर दिया। नरेश पटेल को गहरी चोट आई है। गंभीर हालत में नरेश का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

धार: ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत
धार में भीषण हादसा हो गया। धरमपुरी थाना क्षेत्र के हतनावर फाटे के पास ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 वर्षीय बालक सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस के मुताबिक, 5 साल के अली पिता रमीज निवासी बड़वानी, 12 फलक पिता आबिद निवासी भाभरा, और यास्मिन पति आरिफ 24 वर्ष निवासी भाभरा की मौत हो गई हैं। आरिफ और रमीज घायल हुए हैं। फिलहाल इस मामले में धरमपुरी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story