बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में RSS: इंदौर में 4 दिसंबर को निकलेगी आक्रोश रैली, 4 लाख हिंदू भरेंगे हुंकार

Indore Hindu protest
X
बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में इंदौर में 4 दिसंबर को आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
RSS बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में तीन दिन का राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगा। इसके तहत इंदौर में 4 दिसंबर को सर्व हिंदू समाज आक्रोश रैली निकालेगा। संघ तीन दिन देशभर में प्रदर्शन करेगा।  

Indore Hindu protest: इंदौर में 4 दिसंबर को हिंदू समाज का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यह रैली आयोजित होगी। RSS कार्यालय सुदर्शन में हुई बैठक में इसकी रूपरेखा तैयार की गई। संघ और इससे जुड़े दूसरे संगठनों के साथ व्यापारी संगठनों ने भी इस आंदोलन में भाग लेने का निर्णय लिया। रैली सुबह 9:30 बजे लालबाग से शुरू होकर कलेक्टर ऑफिस पर समाप्त होगी।अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

व्यापारी संगठनों ने भी दिखाई एकजुटता
इंदौर में होने वाली इस रैली में 4 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। बीजेपी इंदौर महानगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही वीभत्स घटनाओं के कारण व्यापारी संगठनों में भी गुस्सा है। 4 दिसंबर को शहर के आधे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहने की उम्मीद है। आयोजन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बनाना है।

सर्व हिंदू समाज की एकजुटता
बैठक में बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया कि संघ परिवार के सभी वैचारिक संगठन इस प्रदर्शन में भाग लेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर से एक सशक्त संदेश देना है। आयोजक पंकज पवार ने बताया कि यह रैली हिंदू समाज की पीड़ा और आक्रोश का प्रतीक होगी।

ये भी पढें: UP News: CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का RSS ने किया समर्थन! संघ ने कहा- 'एकता से बनी रहेगी शांति'

दुर्गा वाहिनी ने उठाई अंतरराष्ट्रीय दबाव की मांग
दुर्गा वाहिनी की माला सिंह ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं ने हिंदू समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेशी प्रशासन पर दबाव बनाया जाए। ठाकुर ने यह भी कहा कि 4 दिसंबर को व्यापारी संगठनों ने आधे दिन का बंद रखने का निर्णय लिया है।

ये भी पढें: बांग्लादेश का बड़बोलापन: कहा- हमारे देश में हिंदू सुरक्षित, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत अपना रहा दोहरा मापदंड

तीन दिन तक चलेगा संघ का प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक, यह रैली संघ के तीन दिवसीय देशव्यापी प्रदर्शन का हिस्सा है। 2, 3 और 4 दिसंबर को विभिन्न संगठन बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे। इंदौर में प्रदर्शन के दौरान संघ और बीजेपी के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले मालवा प्रांत में भी एक वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें रैली की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story