Logo
Indore Crime News : एमपी के इंदौर में महिला पार्षद शैफू और उनके पति आकाश कुशवाह सोमवार (9 दिसंबर) रात 11 बजे खाना खाने गए थे। विजयनगर स्थित रेस्टोरेंट में कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।

Indore Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर में अपराधी बेखौफ हैं। विजय नगर स्थित रेस्टोरेंट में सोमवार रात कुछ लोगों ने भाजपा की महिला पार्षद और उनके पति की पिटाई कर दी। वह परिवार के साथ रेस्टोरेंट में भोजन करने गए थे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। दो दिन पहले पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पोते से मारपीट हुई थी।    

गुरुकृपा रेस्टोरेंट में विवाद 
विजय नगर पुलिस के मुताबिक, वार्ड 46 की पार्षद शैफू और उनके पति आकाश कुशवाह बच्चे के साथ रात 11 बजे खाना खाने गए थे। स्कीम नंबर-54 स्थित गुरुकृपा रेस्टोरेंट में बैठकर वह भोजन कर रहे थे, तभी नजदीक की टेबल पर बैठे तीन लड़के और लड़की मोबाइल पर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। महिला पार्षद शैफू और उनके पति आकाश ने उन्हें इस तरह की भाषा उपयोग न करने को कहा तो भड़क गए और मारपीट कर दी। 

यह भी पढ़ें: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में इंदौर के साहिल-अदिति ने भी किया टॉप

होटल स्टाफ ने किया बीच-बचाव 
पुलिस शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने महिला पार्षद से भी मारपीट की है। होटल स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया है। मामला थाने पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज से पहचान कराई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: साइकिल चलाते-चलाते जमीन पर गिरा 7वीं का छात्र, हैंडल पेट में घुसने से दर्दनाक मौत

टीआई बोले-कार्रवाई करेंगे
विजय नगर टीआई चंद्रकांत पटेल ने बताया कि सोमवार रात रात महिला पार्षद का विवाद हुआ है। भोजन करने के दौरान कुछ युवाओं ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उनसे मारपीट की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

jindal steel jindal logo
5379487