कलह बना काल: कॉन्स्टेबल ने मायके जाने से रोका तो पत्नी को उठाया खौफनाक कदम; 5वीं मंजिल से लगाई 'मौत की छलांग'

Suicide Case
X
Suicide
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कॉन्स्टेबल ने पत्नी को मायके जाने से रोका तो महिला ने जान दे दी। पत्नी ने गुरुवार (23 जनवरी) को बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी।

Gwalior husband-wife dispute: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुखद घटना हो गई। छोटी सी बात पर विवाद हुआ। अब जीवन का सबसे बड़ा दर्द...। कॉन्स्टेबल ने पत्नी को मायके जाने से रोका तो महिला ने सुसाइड कर लिया। गुस्से में महिला ने गुरुवार (23 जनवरी) शाम को बिल्डिंग की 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। खून से लथपथ पत्नी को लेकर पति अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया। देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

9 साल पहले हुई थी शादी
सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी निवासी दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल हैं। 2017 में दिलीप की शादी भिंड में रहने वाली आरती राठौर से हुई थी। दोनों के दो बच्चे बेटी निधि (6) और बेटा विहान (2) हैं। दिलीप अपने परिवार के साथ सरकारी मल्टी में रहते हैं। गुरुवार शाम को आरती ने दिलीप से मायके जाने के लिए कहा। दिलीप ने इनकार कर दिया। मायके जाने से मना करने की बात पर आरती गुस्सा गई। 7 बजे आरती ने सरकारी मल्टी की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी।

इसे भी पढ़ें: देवर-भाभी की लव स्टोरी: राजेश के इश्क में पागल नीतू ने कर दिया कांड; लाठी-डंडों से पीट-पीटकर पति को मार डाला

पुलिस कर रही मामले की जांच
जमीन पर गिरते ही आरती खून से लथपथ हो गई। आनन-फानन में दिलीप पत्नी आरती को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने गंभीर हालत होने पर आरती को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। जयारोग्य अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात आरती ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला के कॉन्स्टेबल पति के बयान लिए। पुलिस अब मल्टी में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story