ग्वालियर में राजस्व अमले पर हमला: जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, वीडियो देखें 

Gwalior Attack on revenue Team
X
Gwalior Attack on revenue Team
Gwalior Attack on revenue Team: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार (28 जनवरी) को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर हमला हो गया।

Gwalior Attack on revenue Team: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई राजस्व टीम पर जोरदार हमला हो गया। सिरोल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी जान बचाकर भागत दिख रहे है। जबकि, स्थानीय लोग उन पर लात घूसों और पत्थर बरसाते दिख रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

10 आरोपी गिरफ्तार
सिरोल क्षेत्र के हुरावली मेहरा गांव में यह घटना सोमवार शाम को हुई थी। पुलिस ने पटवारी की शिकायत पर 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 10 को गिरफ्तार कर लिया है। 4 की तलाश जारी है। अतिक्रमण कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही थी।

हाईकोर्ट के आदेश पर पहुंची टीम
हुरावली मेहरा गांव में आकाश पाल और खेमराज पाल के बीच पुराना जमीन विवाद है। जमीन पर दोनों परिवार अपना-अपना दावा कर रहे हैं। तीन दिन पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने जमीन सीमांकन के आदेश जारी किए थे। इस पर तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, आरआई होत्तम सिंह यादव, आरआई राजकिशोर, पटवारी अजय सिंह राणा, पटवारी केके वर्मा और नीरज शर्मा सहित अन्य कर्मचारी सीमांकन करने पहुंचे।

यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में आरोपी आकाश पाल, संजय, खेमराज, संतोष, बारेलाल, संतोष उर्फ सतीश, दिनेश पाल, लखन पाल, बृजेश, कल्याण और सुघर सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि, 4 आरोपियों की तलाश कर रही है। पटवारी अजय राणा ने बताया कि नक्शा और डिटेल के आधार पर सीमांकन किया जा रहा था, लेकिन करीब 50 लोगों ने हमला किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story