भोपाल की स्पोर्ट्स एकेडमी में लगी भीषण आग: 6 नौकाएं जलकर खाक, 30 फीट तक लपटें, दो किमी तक दिख रहा था धुआं

Fire in water sports academy
X
फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
मध्यप्रदेश के भोपाल में वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर 12 बजे आग लग गई। कचरे में लगी आग इतनी भीषण हो गई कि पास रखी 5 ड्रैगन बोट जल गईं। फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

भोपाल। राजधानी के पुराने शहर के जहांगीराबाद इलाके में छोटा तालाब के तट पर स्थित वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग कचरे के ढेर में लगी थी, जो तेजी से फैली और नजदीक रखी वाटर बोट को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 6 नौकाएं जलकर खाक हो गईं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पास की बस्ती के लोग लपटें देख घबरा गए
लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि 30 फीट तक लपटें उठ रही थीं। आग की चपेट में आने से 6 बोट जलने से खाक हुई है। धुआं 2 किमी दूर से दिखाई दे रहा था। एकेडमी के पास में ही रहवासी इलाके तक आग की लपटें पहुंच रही थीं। लोग घबरा गए। एक पेड़ ने भी आग पकड़ ली थी। इसे भी दमकलकर्मियों ने बुझाया।

एकेडमी में 60 बोट हैं, एक की कीमत करीब 5 लाख
जानकारी के मुताबिक, एकेडमी में रोज 50-60 खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं। एकेडमी में स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग के लिए 60 बोट हैं। एक बोट की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है। आग में छह बोट जल गई हैं। एकेडमी के अधिकारी आग कैसे और क्यों लगी? इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

कुछ देर पहले ही एक्टिविटी करने गए थे खिलाड़ी
जानकारी के मुताबिक, वॉटर स्पोर्ट्स एकेडमी राज्य सरकार के खेल विभाग की है। शनिवार सुबह 10 बजे तक 40 से अधिक खिलाड़ी स्पोर्ट्स एक्टिविटी करके गए थे। इसके बाद आग लगी। जहां बोट रखी थीं, वहीं पर कचरे का ढेर था। आशंका है कि कचरे के ढेर में किसी ने आग लगाई है। यही आग भड़क गई। खेल विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच कराने की बात कही है।

आग लगने के बाद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story