इंदौर: चलती बस में ड्राइवर को आया अटैक, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे, कोचिंग में पढ़ाई करते-करते बेंच से गिरा छात्र 

Hart attack in moving bus
X
इंदौर में चलती बस में चालक को आया अटैक
Hart attack in moving bus : देश में हार्ट अटैक की घटनाएं तेजी से बढ़ रहे हैं। इंदौर में बुधवार को साइलेंट अटैक से जहां स्कूल बस चालक का निधन हो गया, वहीं एक कोचिंत छात्र को भी पढ़ाई के दौरान अटैक आ गया।

Hart attack in moving bus : इंदौर में हार्ट अटैक से मौत के दो हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। एक में स्कूल बस के ड्राइवर को अचानक सीने में दर्द उठा और कुछ देर बाद निधन हो गया। दूसरे मामला कोचिंग संस्थान का है। पीएससी की तैयार कर रहा छात्र अचानक डेस्क से नीचे गिर गया। हृदयघात से बस चालक की तो जान चली गई, लेकिन सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार स्कूली बच्चों को बचा लिया।

इंदौर में जिस बस चालक को अटैक आया है। वह कसेरा बाजार स्थित स्कूल की बस चलाता था। गुरुवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रह था, भी छत्रीपुरा क्षेत्र में अचानक उसे सीने में दर्द होने लगा। दर्द होने पर बस चालक ने सड़क किनारे बस को खड़ी कर दी और सीट पर टिक गया। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम गईं। मृतक का नाम द्वारिका प्रसाद बताया जा रहा है।

भोपाल में भी सप्ताहभर पूर्व हुई थी मौत
हार्ट अटैक से मौत का पहला मामला नहीं है। एक सप्ताह पहले ही भोपाल में एक स्कूल वैन चालक का इसी तरह निधन हो गया था। वह स्कूल से बच्चों को घर पहुंचाने जा रहा था, तभी अचानक सिर में दर्द शुरू हो गया। दर्द के चलते वैन चालक ने बच्चों को दूसरे वाहन में शिफ्ट कराया और सड़क किनारे वाहन खड़ा कर आराम करने लगे, तभी सांसें थम गई थीं।

सीने में दर्द उठा और सिर के बल बेंच पर गिर गया छात्र
इंदौर में कोचिंग क्लास के दौरान 18 साल के छात्र को सीने में दर्द उठा और सिर के बल बेंच पर गिर गया। दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...PSC की तैयारी कर रहे 18 साल के छात्र को कोचिंग में उठा सीने में दर्द, सिर के बल गिरा और मौत, देखें दर्दनाक वीडियो..
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story