BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा नहीं रहे: अंतिम क्षणों तक निभाई पार्टी की निष्ठा, राजनीतिक गलियारों में शोक

Narendra Saluja
X
Narendra Saluja
MP News: भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय प्रवक्ता और सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बातों के लिए पहचाने जाने वाले नरेंद्र सलूजा का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया।

MP News: भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय प्रवक्ता और सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बातों के लिए पहचाने जाने वाले नरेंद्र सलूजा का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक निधन हो गया। उनके जाने से न सिर्फ भाजपा परिवार, बल्कि राजनीतिक जगत और सिख समाज में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
सलूजा पिछले दो दिनों से सीहोर के एक रिसोर्ट में एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल थे। बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने के संकेत मिले तो साथियों ने डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इसे मामूली समझकर अनदेखा कर दिया और एसिडिटी की गोली खा ली। इसके बाद वे इंदौर लौटे।

इंदौर पहुंचने के बाद भी परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें अस्पताल चलने को कहा, लेकिन उन्होंने घर जाने की जिद की। कुछ ही देर बाद अचानक चक्कर आने पर वे बेहोश हो गए। परिजन तुरंत उन्हें खंडवा रोड स्थित गौरव अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बीजेपी का मजबूत चेहरा बने
राजनीति में उनकी यात्रा दिलचस्प रही। पहले वे कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाते थे, लेकिन बाद में मतभेद होने पर उन्होंने कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद वे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विश्वासपात्र बन गए और बीजेपी के प्रवक्ता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

नरेंद्र सलूजा को ट्विटर पर उनके तीखे लेकिन सटीक राजनीतिक विश्लेषण और कांग्रेस पर किए गए कटाक्षों के लिए खूब सराहा जाता था। वे हमेशा मुद्दों पर केंद्रित और तथ्य आधारित बयान देते थे, जो उन्हें एक जिम्मेदार प्रवक्ता बनाते थे।

राजनीतिक और सामाजिक हलकों में श्रद्धांजलि
उनके निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस सहित अन्य दलों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए हजारों लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। नरेंद्र सलूजा की सादगी, सहजता और समर्पण हमेशा याद किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story