Suicide Case: महिला ने खुद को किया आग के हवाले, दो दिन बाद मौत, रिश्तेदारों को एडिटेड फोटो भेजने से थी परेशान  

DU Suicide Case
X
दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने की आत्महत्या।
MP News: भोपाल में एक महिला ने आग लगाकर सुसाइड कर लिया। एडिटेड फोटो एक युवक ने वायरल कर दिए थे। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया था। महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP News: भोपाल में एक महिला ने आग लगाकर सुसाइड कर लिया। एडिटेड फोटो एक युवक ने वायरल कर दिए थे। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया था। जिसकी दो दिन बाद रविवार को मौत हो गई। महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एडिटेड वीडियो भेजने से थी परेशान
भोपाल के बाणगंगा क्षेत्र में आशिया खान (22) अपने मायके में रह रही थी, क्योंकि उसके पति की मौत हो चुकी है। महिला की शादी 2020 में हुई और उसके साथ उसकी 3 साल की बेटी भी है। पति की मौत के बाद मायके वाले आशिया की दूसरी शादी कराना चाह रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक सुनील नाम का युवक एडिटेड फोटो रिश्तेदारों को भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया।

सउदी में रहने वाले युवक से होनी थी शादी
आशिया की शादी सउदी में रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। जिससे शादी होने वाली थी, लेकिन सुनील ने फोटो एडिट कर रिश्तेदारों को भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। वह आए दिन धमकी भी देता था और साथ रहने का दबाव बनाता था। जिसकी शिकायत कई जगहों पर की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

परिजनों ने बयान को रिकार्ड किया
इस हरकत से परेशान होकर आशिया ने अपने घर में 8 मार्च को आग लगा ली थी, जिसकी दो दिन बाद रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके रिश्तेदार ने बताया कि मृत्यु के पूर्व आशिया के बयान को मोबाइल फोन में परिजनों ने रिकार्ड किया था, जिसमें उसने किसी युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया था।

3 साल पहले हुई पति की हत्या
आशिया के पति की हत्या 3 साल पहले ही हो चुकी है। उसकी दिन बेटी सदफ (3) ने जन्म लिया था। हत्या की वारदात को उसके ही दोस्त नदीम उर्फ बच्चा ने अंजाम दिया था। शादाब हिस्ट्रीशीटर बदमाश रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story