Bhopal News in Brief, 3 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 3 April: भोपाल में गुरुवार (3  अप्रैल) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 3 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live

भोपाल की 50 कॉलोनियों में बिजली कटौती
भोपाल की 50 की कॉलोनियों और उसके आसपास बिजली कटौती होगी। गुरुवार सुबह 6 से 6.30 बजे तक सिल्वर स्टेट, बीडीए कॉलोनी, स्प्रिंग वैली, गोल्डन पाम, 10 से दोपहर 2 बजे तक नेहरू नगर डीआरपी लाइन, कमला नगर, मेहता मार्केट, बीडीए कॉलोनी, नक्षत्र इन्क्लेव, राजपूत ढाबा, इंडस, विद्या सागर, सुरभि विहार, वर्धमान ग्रीन वैली, छप्पन क्वार्टर टीला, गौतम नगर, पीपल चौराहा, नारियल खेड़ा, प्रेम नगर, रविदास मंदिर, गणेश नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, सरस्वती नगर, शबरी नगर, इंद्रानगर, 10 से दोपहर 3.30 बजे तक सिग्नेचर 360, पवित्र परिसर, कस्तूरी रॉयल, कृष्णा हाइट्स, इंद्रप्रस्थ हाइट, त्रिभुवन कॉलोनी, अटलांटिस कॉलोनी, रामायण साउथ एवेन्यू फेस 1 और 2, सिग्नेचर सिटी, शिव कस्तूरी वाटिका, शंकराचार्य सैफरान पैलेस, निकुंज हाइट, हैवंस लाइफ कॉलोनी, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खेजड़ा, मोहली और दोपहर 1 से 2 बजे तक वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के आसपास बिजली गुल रहेगी।

शौर्य स्मारक में फिल्म प्रदर्शन
भोपाल के शौर्य स्मारक में शौर्य फिल्मों का प्रदर्शन चल रहा है। मंगलवार शाम 4 बजे भी यहां फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट जरूरी है।

गांधी भवन में सेल
भोपाल के गांधी भवन में फेब इंडिया की सेल जारी है। जहां 50% डिस्काउंट पर मेल-फीमेल कलेक्शन उपलब्ध हैं। एक अन्य सेल भी चल रही है।

शिक्षक चयन परीक्षा‎ 15 अप्रैल से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है। 20 मार्च‎ से होने वाले यह एक्जाम अब 15 अप्रैल से होंगे। खेल, संगीत और गायन-‎वादन विषय के माध्यमिक‎ व प्राथमिक शिक्षक के 10 हजार 758‎ पदों पर भर्ती होनी है।

मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।

भोपाल में स्वदेश महोत्सव 7 से
राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 7 अप्रैल से शुरू होगा। इस दौरान स्थानीय स्थानीय विट्टल मार्केट में 7 से 13 तक अप्रैल तक मेला आयोजित होगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मेले के 7 दिनों में प्रदर्शनी स्थल पर प्रदेश के अनुमानित एक लाख से अधिक आगंतुक स्वदेशी की भावना से स्वदेशी सामान खरीदने के लिए बजट बनाकर आने एवं भारतीय संस्कृति की झलक देखने आने की संभावना है। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्र, तामिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल के हस्तशिल्प प्रमुख होंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से 100-100 किसान संपूर्ण प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों को स्वदेशी उत्पाद की जानकारी दी जाएगी।

एनएडी पोर्टल पर मिलेंगी RGPV की डिग्री
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बड़ी पहल की है। बीटेक छात्रों की डिग्रियां अब नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी। जून 2024 से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। छात्र डिजिटल लॉकर के जरिए अपनी डिग्री एनएडी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।

MCU में कुलगुरु की नियुक्ति को चुनौती
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर कर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। प्रारंभिक सुनवाई के बाद जस्टिस डीडी बंसल की एकलपीठ ने विवि के चांसलर, रजिस्ट्रार, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, यूजीसी के चेयरमैन व अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चंडीगढ़ के आशुतोष मिश्रा ने दायर की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story