Bhopal News in Brief, 28 April: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें

Bhopal News in Brief, 28 April: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।
भोपालवासियों के लिए जरूरी खबरें ; Bhopal Today Live
भोपाल के 40 से अधिक क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली
भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में सोमवार को बिजली कटौती होगी। मेहता मार्केट, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद में सुबह 10 से दोपहर 02 बजे, गुर्जर अपार्टमेंट, साईं स्पर्श, पलक विहार, टैगोर नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर, वास्तु विहार, निर्मल नगर में सुबह 06 से 6:30 बजे तक और दोपहर 03 बजे से 03:30 बजे, आनंदम, नागार्जुन, रीगल कलश, शिवलोक ग्रीन, निर्मल नगर, घरौंदा, टैगोर नगर में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
यहां भी बिजली कटौती
निशातपुरा, आरिफ नगर, हनुमान मंदिर टीला, गणगौर की बावड़ी पुराना नाका काजी कैंप, श्री नगर, शारदा नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी में सुबह 10 से दोपहर 03 बजे, बैरागढ़ गांव, आदर्श नगर, नई बस्ती, स्टील फैक्ट्री, ओल्ड स्टोरेज, मीरापुर सुबह 07 से 09 बजे, अयोध्या नगर एल- सेक्टर, अयोध्या नगर जी और एल- सेक्टर, सेंट थॉमस स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे, दानिश हिल्स-1,3,5,6, सेक्टर, वेस्टर्न, न्यू मल्टी में सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक बिजली कटौती होगी।
भोपाल बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स का पॉवर हाउस
राजधानी भोपाल के बैरसिया में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर 209 एकड़ में विकसित होगा। यहां 1500 करोड़ के निवेश से सेमीकंडक्टर बनाने वाली इकाइयों को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। भोपाल को प्रदेश का इलेक्ट्रॉनिक्स का पॉवर हाउस बनाया जाएगा। इससे 75 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इंदौर में आइआइटी के साथ मिलकर और राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से एग्रीटेक् उत्कृष्टता केन्द्र बनाया जाएगा। स्पेस टेक नीति पर काम करते हुए मध्यप्रदेश को अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख केन्द्र बनाया जाएगा।
सभी वार्ड में 31 मई तक ई-केवाईसी का अभियान
नगर निगम भोपाल द्वारा शहर में बनाए गए 5 लाख से ज्यादा समग्र आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का अभियान शुरू किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी के जरिए नागरिक अपने समग्र आईडी कार्ड को स्वयं के आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं। नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने इसे अभियान के रूप में 31 मई तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सभी वार्ड प्रभारी द्वारा नागरिकों की समग्र आइडी को आधार के साथ एक केवाईसी के बाद अपडेट किया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर समग्र आईडी वैधानिक नहीं मानी जाएगी।
वक्फ कानून के विरोध में 15 मिनट ब्लैक आउट
वक्फ कानून का विरोध करने के लिए 30 अप्रैल को भोपाल में 15 मिनट ब्लैक आउट रहेगा। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों इसकी अपील की है। बोर्ड के आरिफ मसूद ने बताया संशोधित कानून का विरोध जताने 30 अप्रैल को रात नौ बजे से सवा नौ बजे तक घरों और दुकानों की लाइट बंद रखी जाए। यह इस कानून के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए किया जाएगा
मैनिट में समर इंटर्नशिप के लिए आवेदन 30 तक
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) अब दूसरे और तीसरे वर्ष के बीटेक छात्रों के लिए समर इंटर्नशिप का आयोजन करेगा। आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी। यह इंटर्नशिप मैनिट के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन प्रोडक्ट डिजाइन एंड स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग (सीईपीडीएसएम) में होगी, जो छात्रों को एक महीने तक एडवांस टेक्नोलॉजी को समझने का मौका देगा। सीईपीडीएसएम का उद्देश्य सामाजिक, भौतिक और इकोलॉजिकल परिवेश के अनुकूल उत्पादों का डिजाइन और विकास करना है। इस इंटर्नशिप के दौरान, छात्रों को रियल टाइम प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे उन्हें उद्योग जगत के अनुभव का लाभ मिलेगा।
नाटक की पाठशाला 25 मई तक
चिल्ड्रन्स थिएटर अकादमी भोपाल की ओर से इस साल भी 25 अप्रैल से 25 मई तक नाटक की पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला रोजाना सुबह 10 से शाम 5 बजे के चलेगी। गायन, वादन, अभिनय, लेखन, मुखौटा एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षु कलाकारों के साथ तैयार प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाना भी सुनिश्चित है। अर्घ्य प्रेक्षागृह, गांधी भवन परिसर पॉलीटेक्निक चौराहा में आयोजित की जा रही है। इच्छुक प्रतिभागी सुबह 11 से 1 बजे तक और साम 5 से 8 बजे तक आवेदन प्रदान कर सकते हैं।
RGPV का 12वां दीक्षांत समारोह 16 मई को
भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 16 मई को रवीन्द्र भवन के हंसध्वनि सभागार में संपन्न होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगू भाई पटेल करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ वैज्ञानिक, डीआरडीओ के पूर्व डायरेक्टर जनरल पद्मश्री डॉ. वी.के. सारस्वत एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री इंदर सिंह परमार होंगे।
गुफा मंदिर में 21 फीट की प्रतिमा का अभिषेक
भगवान परशुराम जयंती को 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। सर्वब्राह्मण समाज एवं परशुराम कल्याण बोर्ड की ओर से गुफा मंदिर में भगवान परशुराम की 21 फीट ऊंची प्रतिमा पर सुबह 7 बजे से सहस्त्रधारा से अभिषेक किया जाएगा। पूजन एवं महाआरती की जाएगी। यह आयोजन देवाचार्य रामप्रवेशदास गुफा मंदिर के सान्निध्य में होगा। इस मौके पर ब्राह्मण समाज के संगठनों के पदाधिकारी धर्म ध्वजा लेकर यहां पहुंचेंगे। इस मौके पर पूजा अनुष्ठान के साथ भजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
'एक्रोबेट एक्वेटिक फेस्ट' 27 को
राजधानी भोपाल के पुरुषोत्तम गौर तरण पुष्कर में 27 अप्रैल को तैराकी प्रतियोगिता 'एक्रोबेट एक्वेटिक फेस्ट' का आयोजन किया जाएगा। एक्रोबेट Sports क्लब और भोपाल तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं शामिल हो सकते हैं। ग्रुप 1, 2, 3, 4, 5 सीनियर्स, मास्टर्स आयु वर्ग में (बालक-बालिका) प्रतियोगिता 27 अप्रैल को सुबह 8 बजे से आयोजित की जाएगी। पुरषोत्तम गौर तरण पुष्कर के प्रबंधक बृजभान सिंह धाकड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का यह दूसरा वर्ष है।
अक्टूबर से बंद हो जाएगी BCLL की 200 सीएनजी लो फ्लोर बसें
राजधानी भोपाल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एकमात्र जरिया भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड की सीएनजी लो फ्लोर बसों को अक्टूबर से बंद करने की तैयारी शुरू हो गई है। इनके बदले ई-बसों को सड़कों पर उतारने का दावा है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड वर्तमान में चार ठेकेदार के जरिए सीएनजी बसों का संचालन कर रहा है। जबलपुर की मां एसोसिएट नामक कंपनी ने 150 से ज्यादा वाहन डिपो में खड़े कर काम बंद कर दिया है।
बीयू शुरू करेगा प्रवेश प्रक्रिया
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (यूटीडी) में संचालित 70 से अधिक कोर्स में 12वीं के रिजल्ट के बाद प्रवेश शुरू करेगा। इस बार बीयू से बीएएलएलबी और बीएससी एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम के लिए सीयूईटी (कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) देना अनिवार्य होगा। वहीं यूटीडी में संचालित अन्य पाठ्यक्रमों में सीयूईटी और नॉन सीयूईटी दोनों तरह के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बार 75 फीसद सीट पर नान सीयूईटी और 25 फीसदी सीयूईटी के लिए आरक्षित होंगी।
नलकूप खनन पर 30 जून तक रोक
भोपाल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। भू-जल की गिरावट को देखते हुए नलकूप खनन पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है। कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए। आदेश अनुसार सम्पूर्ण जिला भोपाल की राजस्व सीमाओं में नलकूप/बोरिंग मशीन संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी और न ही बिना अनुमति के कोई नया नलकूप खनन करेगी। सार्वजनिक सडकों से गुजरने वाली मशीनों को इसमें छूट रहेगी।
जुर्माना और जेल भी
राजस्व व पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीन जो अवैध रुप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन का प्रयास करेगी उन्हें जब्त करने के निर्देश दिए। संबंधित पुलिस थाना क्षेत्र में इसे लेकर एफआइआर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर दो हजार रुपए का जुर्माना व दो वर्ष तक की जेल हा प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के अंतर्गत किए जाने वाले नलकूप उत्खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
रीजनल सेंटर में साइंस वर्कशॉप 29 अप्रैल से
भोपाल के रीजनल साइंस सेंटर में साइंस से जुड़ी वर्कशॉप्स का आयोजन किया जा रहा है। वर्कशॉप में शामिल होकर बच्चे न सिर्फ साइंस से प्यार करने लगेंगे, बल्कि मजे मजे में साइंस के फंडे सीखेंगे। साइंस वर्कशॉप्स की शुरुआत 29 अप्रैल से 30 मई तक जारी रहेगी। इसमें क्लास 1 से लेकर 12वीं तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। 29 और 30 अप्रेल को सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 के बीच पहली क्लास होगी। इसमें पहली से तीसरी क्लास तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। इसमें बच्चों को ढेर सारे क्राफ्ट व आर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स बनाना सिखाया जाएगा।
आईसर में समर रिसर्च इंटर्नशिप 26 मई से
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईसर) में छात्रों को आधुनिक तकनीकों, रिसर्च मेथोडोलॉजी और प्रोजेक्ट वर्क से जोडऩे के लिए 26 मई से 21 जुलाई तक इंटर्नशिन दी जाएगी। जिसमें छात्र-छात्राएं बेसिक साइंसेस, इंजीनियरिंग साइंसेस, इकोनॉमिक साइंसेस, ह्यूमेनिटीज और सोशल साइंसेस में रिसर्च का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस इंटर्नशिप में बीएससी, बीटेक, बीएस, बीई के सेकंड, थर्ड या फोर्थ ईयर में पढऩे वाले विद्यार्थी और एमएससी, एमटेक के फस्र्ट ईयर के विद्यार्थी शमिल होंगे।
