Bhopal News in Brief, 24 November: भोपाल में आज कहां क्या हुआ? एक क्लिक में पढ़ें जरूरी खबरें 

Bhopals today big hindi news in brief of the 19 April 2025 Saturday
X
Bhopal News in Brief, 19 April: एक क्लिक में पढ़ें भोपाल की जरूरी खबरें।
Bhopal News in Brief, 24 November: भोपाल में रविवार (24 नवंबर) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी।

Bhopal News in Brief, 24 November: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सियासत, साहित्य और संस्कृति से जुड़ी रोजाना कई खबरें हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि के 'भोपाल टूडे न्यूज' सेगमेंट में भोपाल से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और भोपाल शहर की हर खबर से जानकारी को बढ़ाएं।

Bhopal Today Live Update

भोपाल के प्रमुख इवेंट्स

साधो बैंड : रवींद्र भवन में शाम 7:30 बजे से साधो बैंड की प्रस्तुति होगी। आईईएस यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है।

हस्त शिल्प मेला : भोपाल हाट परिसर में हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। 27 नवंबर तक इस प्रदर्शनी में पारंपरिक खाद उत्पाद, म्यूजिकल कार्यक्रम व अन्य प्रतियोगिताओं तुत्फ उठा सकते हैं।

भोपाल उत्सव मेला: टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला जारी है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल, फर्नीचर, हैंडलूम और घरेलू उपकरण की खरीदी कर सकते हैं।

चित्र प्रदर्शनी : जनजातीय संग्रहालय में अंजली बरिया के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 30 नवंबर 2024 (मंगलवार से रविवार) तक देखी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें: तेज तर्रार IPS कैलाश मकवाना बने MP के 32वें डीजीपी, लोकायुक्त DG रहते खोली थी भ्रष्टाचार की फाइलें

शराब दुकान के बारह युवक की मौत
शराब पीने के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने उसके 2 दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया कि शराब पीने के दौरान युवक के सीने में अचानक दर्द उठा और वह पसीना-पसीना हो गया। साथी उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाय शराब दुकान के पास छोड़कर भाग गए। जिससे युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: News in Brief, 24 November: मध्य प्रदेश [MP] की बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पढ़ें

भोपाल पुलिस ने फर्जी आईपीएस को पकड़ा
भोपाल की टीटी नगर पुलिस ने न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही युवती को गिरफ्तार किया है। इंदौर निवासी यह युवती एएसपी की वर्दी में घूम रही थी। नियमित गश्त कर पुलिसकर्मियों पर रौब जमाने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने पूछताछ किया तो हकीकत सामने आ गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story