'अंकल न कहना, मारपीट हो जाएगी': भोपाल में पत्नी के सामने दुकानदार ने कर दी ऐसी भूल, ग्राहक ने दोस्तों को बुलाकर पीटा

Misrod police station
X
Misrod police station
MP के भोपाल में ग्राहक को अंकल कहना दुकानदार को महंगा पड़ गया। पत्नी के साथ साड़ी खरीदने गए ग्राहक ने अंकल कहने पर दुकानदार को पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Beaten For Saying Uncle: अनजान व्यक्ति को 'अंकल' कहने वाले सावधान हो जाएं...। आपके साथ भी कांड हो सकता है। भोपाल में 'अंकल' कहने पर दुकानदार को कड़ी सजा मिली। हनुमान नगर में पत्नी के साथ साड़ी खरीदने गए शख्स को दुकानदार ने अंकल कह दिया। अंकल शब्द सुनते ही ग्राहक आग बबूला हो गया। गुस्साए ग्राहक ने दोस्तों को बुलाकर दुकानदार के साथ मारपीट कर दी। मामला पुलिस तक पहुंच गया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना मिसरोद थाना क्षेत्र की है।

जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मिसरोद निवासी विशाल शास्त्री जाटखेड़ी स्थित हनुमान नगर में साड़ी की दुकान चलाते हैं। शनिवार शाम शाम पांच बजे एक युवक अपने परिवार के साथ दुकान पर साड़ी खरीदने पहुंचा। युवक के साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे। दुकानदार विशाल ने ग्राहक से उसकी साड़ी की पसंद पूछी। युवक ने एक हजार तक की साड़ी दिखाने का अनुरोध किया। विशाल और उसके भाई ने उसे कई साड़ियां दिखाईं, जो ग्राहक को पसंद नहीं आईं। इसी बीच, विशाल ने उसे 'अंकल' कहकर संबोधित किया, जिससे ग्राहक नाराज हो गया।

दोस्तों को लेकर आया और दुकानदार को पीटा
युवक ने विवाद किया लेकिन बिना कोई प्रतिक्रिया दिए दुकान से बाहर चला गया। कुछ देर बाद युवक अपने दो दोस्तों को लेकर फिर दुकान पहुंचा। कहने लगा कि मुझे अंकल कहते हो। विशाल को दुकान से खींचकर मारपीट करने लगा। सूचना पर पुलिस पहुंची तब तक मारपीट करने वाले फरार हो गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की गई। दुकानदार विशाल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित, माखन सिंह और अन्य के रूप में हुई है। पुलिस अब सभी आरोपियों की खोजबीन कर रही है और घटना के सभी तथ्यों की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द की मारपीट करने वाले गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story