Bhopal BDA News: भोपाल विकास प्राधिकरण का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, मकान की लीज के एवज में मांगे थे 3.35 लाख रुपए

Bhopal BDA News: भोपाल की लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। BDA के बाबू को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें, आरोपी ने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 3.35 लाख रुपए रिश्वत की मांगी थी। पहली किश्त में 40 हजार मांगा था। पहली किश्त की रिश्वत लेते आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
पुलिस के मुताबिक, फरियादी पिपलानी का रहने वाला है। उन्होंने एसपी लोकायुक्त कार्यालय में BDA के सहायक ग्रेड 1 बाबू द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नीलम पटवा की अगुवाई में टीम ने बीडीए के भ्रष्ट बाबू ताराचंद दास पिता स्वर्गीय कालीपत दास (58) सहायक ग्रेड 1 को आवेदक से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ताराचंद पंचशील नगर में मकान नंबर 10 भोपाल में रहता है।
6 महीने से कर रहा था बाबू परेशान
शिकायतकर्ता किसान अपने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए पिछले 6 महीनों से बाबू के चक्कर काट रहा था। वह तारकचंद दास के चक्कर लगा-लगा कर परेशान हो गया था। आरोपी बाबू बिना रिश्वत लिए काम करने को राजी नहीं था। इससे तंग आवेदक किसान ने लोकायुक्त में आकर पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी।