Bhopal: ऑटो चालक का अपहरण, एक लाख रुपए की फिरौती मांगी, पुलिस जांच में जुटी

Auto driver kidnapped In Bhopal
X
भोपाल में ऑटो चालक का अपहरण का मामला सामने आया है।
छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर छोला से एक आटो चालक के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण करने वाले ने युवक को छोड़ने के बदले एक लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है।

प्रकाश भोमरकर, भोपाल।
छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शंकर नगर छोला से एक आटो चालक के अपहरण होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण करने वाले ने युवक को छोड़ने के बदले एक लाख रुपए की फिरौती भी मांगी है। पुलिस ने उक्त मामले में युवक के पिता की शिकायत पर अपहरण और फिरौती मांगने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस की ने फिरौती मांगने वाले नंबर की लोकेशन निकाली तो पता चला कि उस नंबर की लोकेशन ग्वालियर में मिली है, जबकि परिजन ने जिस पर अपहरण करने का संदेह जताया है उस नंबर की लोकेशन नागपुर में मिल रही है। लिहाजा पुलिस की दो टीम ग्वालियर और नागपुर के लिए रवाना हो गई है।

पुलिस के अनुसार सूरज प्रजापति गुरु आश्रम के पास शंकर नगर छोला में रहते हैं। उन्होंने छोला मंदिर पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वे आटो चलाते हैं। उनके 22 साल का बेटा संदीप प्रजापति भी आटो चलाता हैं। सोमवार सुबह संदीप घर से आटो चलाने के लिए निकला था। दोपहर में उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया था। शाम तक उसका नंबर बंद ही रहा तो सूरज ने उसकी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चल सका।

रात में कराई गुमशुदगी
लगातार नंबर बंद होने और कुछ पता नहीं चलने के कारण परेशान परिजन ने अनहोनी की आशंका होने पर छोला मंदिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोमवार रात करीब 9 बजे संदीप की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार सुबह पिता के पास नए नंबर से कॉल आया और कॉलर ने कहा कि संदीप उनके पास है। एक लाख रुपए आॅनलाइन ट्रांसफर करा दो तो संदीप को सकुशल घर भेज दिया जाएगा।

आटो चालक पर संदेह
सूरज प्रजापति ने अवकेश नाम में आटो चालक पर अपहरण का संदेह जताया था। पुलिस ने अवकेश के घर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। उसके मोबाइल की लोकेशन निकालने पर नागपुर में लोकेशन मिली। इसके अलावा जिस नंबर पर ऑनलाइन 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी उस नंबर की लोकेशन भी ग्वालियर में मिली। पुलिस की दो टीम नागपुर और ग्वालियर में दबिश दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story