MP News: भोपाल एम्स को मिले अत्याधुनिक रेडिएंट इंफैंट वॉर्मर बेड, नवजात शिशुओं को मिलेगा बेहतर इलाज

Bhopal AIIMS
X
भोपाल एम्स।
एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने इस मानवीय कार्य के लिए दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर हर्ष होता है कि कैसे व्यक्तिगत अनुभव लोगों को प्रेरित करते हैं कि वे दूसरों की भलाई के लिए सार्थक कदम उठाए।

Bhopal AIIMS: एम्स भोपाल के कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में 1.5 लाख कीमत के दो रेडिएंट इंफैंट वॉर्मर बेड डोनेट किये गए। रेडिएंट इंफैंट वॉर्मर बेड नवजात शिशुओं के लिए एक आवश्यक चिकित्सा उपकरण है, जो विशेष शिशु के तापमान को नियंत्रित करता है। जन्म के समय कमजोर और कम वजन के शिशुओं को इन बेड की जरूरत होती है। इन बेड को जयदीप पुंगलिया और अम्रता जैन द्वारा एम्स को दान दिया गया।

एम्स डायरेक्टर ने माना आभार
एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने इस मानवीय कार्य के लिए दोनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह देखकर हर्ष होता है कि कैसे व्यक्तिगत अनुभव लोगों को प्रेरित करते हैं कि वे दूसरों की भलाई के लिए सार्थक कदम उठाए। यह रेडिएंट इन्फैंट वार्मर बेड नवजात शिशुओं की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस दौरान डॉ सिंह ने वार्ड में भर्ती बच्चों को खिलौने वितरित किए जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

एम्स को दिए दान
दानकर्ता जयदीप पुंगलिया ने कहा कि दो साल पहले जब हमारे बच्चे का जन्म नरसिंहपुर में हुआ, तो उसे कुछ समस्याएं आई थी और वहां भी वॉर्मर बेड की जरूरत महसूस हुई थी, लेकिन यह उपलब्ध नहीं था। इसलिए हमने निर्णय लिया कि हम एम्स भोपाल में यह बेड दान करेंगे ताकि दूसरे बच्चों को ऐसी समस्या का सामना न करना पड़े। सीटीवीएस विभाग के प्रमुख डॉ. योगेश निवरिया ने कहा कि सर्जरी के बाद देखभाल के लिए इस बेड से हम और अधिक शिशुओं को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान कर सकेंगे।

Shivraj

शिवराज सिंह ने एम्स का किया निरीक्षण
सोमवार सुबह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की। एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने अस्पताल की वर्तमान सुविधाओं, आगामी परियोजनाओं और अनुसंधान पहलों के बारे में शिवराज सिंह चौहान को जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल के भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की, जिसमें नए अनुसंधान सहयोग, अवसंरचना विकास और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने एम्स परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौध रोपण भी किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story