Bhopal News: BCLL के ड्राइवर और कंडक्‍टर पर जेब कतरों ने किया जानलेवा हमला, पीड़ितों ने कराई FIR

Bhopal News
X
Bhopal News
Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जेब कतरों का आतंक है। शनिवार शाम रेड बस टीआर चार - बी चालक राजेश राजपूत और परिचालक नितिन साहू पर जेब कतरों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।

Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जेब कतरों का आतंक है। ताजा मामला एमपी नगर का है। शनिवार शाम रेड बस टीआर चार - बी चालक राजेश राजपूत और परिचालक नितिन साहू पर जेब कतरों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस संबंध में चालक और परिचालक थाने में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई हैं।

चालक और परिचालक पर जानलेवा हमला
बता दें, बीसीएलएल द्वारा रूट टीआर चार - बी जिसका संचालन गांधी नगर से मंडीदीप तक होता है। इस रूट के बस क्रमांक एमपी 04 पीए 3926 चालक और परिचालक नितिन साहू ने जेब कतरों को वारदात करने से रोका, गुस्साए अचानक जेब कतरों ने चालक और परिचालक पर धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे दोनों ही बुरी तरह से जख्मी हो गए। हमले में दोनें के पीठ और हाथ में गंभीर चोट आई है।

राजधानी पुलिस का रवैया उदासीन
राजधानी में बीसीएलएल के ड्राइवर और कंडक्‍टर पर इससे पहले भी हमले हुए है। पुल‍िस के होते हुए भी उन्‍हें अपनी जान की चिंता बनी रहती है। शहर में आए द‍िन बस में चोरी और मारपीट की घटनाएं हो रही है। इसके बाद भी लोग पुलि‍स की उदासीनता के चलते शि‍कायत नहीं करते है। हफ्ते भर पहले ही विपिन कुमार के जेब से जेबकतरों ने मोबाइल निकाल फरार हो गए थे। जिसकी शिकायत गोविंदपुरा थाना में की। लेकिन, गोविंदपुरा पुलिस ने मोबाइल चोरी की वारदात को चोरी नहीं माना। बल्कि पीड़ित पर दवाब बना कर गुम होने का आवेदन मांगा गया। पुलिस के इसी तरह के उदासीन रवैया से आए दिन जेबकतरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story