धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर मारपीट का आरोप, परिवार बोला- घर में घुसकर हाथ-पैर तोड़ दिए; महिला-बच्चियों को भी नहीं छोड़ा
- Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri's brother accused of assaulting family
- धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर मारपीट का आरोप
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने गड़ा गांव में एक ब्राह्राण परिवार के घर में घुसकर महिला-बच्चों समेत अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष ने बमीठा पुलिस थाने में मामले की शिकायत की। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दोनों में चल रहा था लेनदेन का विवाद
जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम और जीतू तिवारी के बीच लेनदेन का विवाद चल रहा था। बहस से शुरू होकर बात मारपीट तक पहुंच गई। पीड़ित परिवार का कहना है कि शालिग्राम गुरुवार रात हमारे घर आए थे। इसके बाद शुक्रवार दोपहर में 50 लोगों के साथ फिर से आकर मारपीट की। घर में हमारे साथ मारपीट की। परिवार में छोटी-छोटी बच्चियां भी है। हमारे हाथ-पैरों में चोटें आई हैं।
इधर, बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 से 1 बजे का मामला है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।