'महाकुंभ में रील नहीं रियल होना चाहिए': बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा ऐसा; पढ़िए पूरा बयान

Pandit Dhirendra Krishna Shastri
X
Pandit Dhirendra Krishna Shastri
Mahakumbh 2025: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'प्रयागराज महाकुंभ' को लेकर बड़ी बात कही है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि महाकुंभ में रील नहीं रियल होना चाहिए।

Mahakumbh 2025: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'प्रयागराज महाकुंभ' को लेकर बड़ी बात कही है। बागेश्वर बाबा ने रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई है। छतरपुर में पत्रकारों से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण ने कहा कि महाकुंभ में रील नहीं रियल होना चाहिए। महाकुंभ एक वायरल मुद्दा नहीं है। यह आस्था, संस्कृति और सनातन धर्म को बचाने का विषय है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि महाकुंभ अपने मकसद से भटक गया है। महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र कैसे बने, इस पर विमर्श होना चाहिए।

'महिमामंडन एक-दो दिन हो गया'
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे कहा कि महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है। किसी चीज के वायरल का कुंभ नहीं है। किसी का महिमामंडन एक दो दिन हो गया बहुत है। महिमामंडन से बचने की जरूरत है। अब इस पर विचार करने की जरूरत है कि सनातन कैसे बचेगा? हिंदुत्व कैसे आगे बढ़ेगा? विचार इस पर भी होना चाहिए कि जो हिंदू थे और अब हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे हो? यह समय है जब हमें हिंदू राष्ट्र की दिशा में कदम उठाने चाहिए।

'महाकुंभ को वायरल कंटेंट से बचाने की अपील'
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मोनालिसा, IIT बाबा अभय सिंह और हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ के वायरल विषयों पर असहमति जताई। धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ को वायरल कंटेंट से बचाने की अपील की है। साथ ही महाकुंभ को धार्मिक और सांस्कृतिक विषय बताया है। शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ का उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदुत्व को बढ़ावा देना होना चाहिए, न कि सोशल मीडिया कंटेंट बनाना।

हिंदू एकता पर चर्चा की जरूरत
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुंभ में यह विचार होना चाहिए कि हिंदुत्व को कैसे बचाया जाए और इसे मजबूत किया जाए। उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने और धर्मांतरण को रोकने पर जोर दिया। उनका कहना है कि सभी धर्म, चाहे वह इस्लाम हो या ईसाई, मूल रूप से हिंदू हैं। उन्होंने हिंदुओं को एकजुट करने और समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। शास्त्री ने कहा कि हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ अभियान इस दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।

आदिवासियों को धर्मांतरण के खिलाफ संगठित करेंगे
शास्त्री ने आदिवासी समुदाय को संबोधित करते हुए धर्मांतरण के खिलाफ लड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें भारत में धर्मांतरण को प्रोत्साहित कर रही हैं। शास्त्री ने आदिवासी समाज को शिक्षित और जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, केरल जैसे राज्यों में धर्मांतरण के लिए प्रलोभन और चमत्कारों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल का गठन
शास्त्री ने कहा कि हर जिले, गांव, और मोहल्ले में हनुमान चालीसा बागेश्वर मंडल बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित रखना और उन्हें धर्मांतरण से बचाना है। उन्होंने कहा कि मंडल के सदस्य जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर एकजुटता दिखाएंगे। शास्त्री ने यह भी कहा कि आदिवासियों को समाज से अलग-थलग महसूस नहीं होने दिया जाएगा।

कुंभ में विशेष कार्यक्रम करेंगे
धीरेंद्र शास्त्री 25 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रयागराज के महाकुंभ में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह संगम के हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ अभियान को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, आदिवासी सम्मेलन के बाद आयोजित क्रिकेट मैच में उन्होंने भाजपा विधायक राजेश शुक्ला को आउट कर अपनी खेल प्रतिभा भी दिखाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story