Viral Vedio: इंदौर के पुलिस थाने में रील बनाते हुए दबंगई दिखाने की कोशिश, वीडियो वायरल होने पर एक्शन

Indore Viral Vedio
X
पुलिस थाने में रील बनाते हुए दबंगई दिखाने की कोशिश
Viral Vedio: इंदौर के पुलिस थाने में बाघ का कलेजा जैसे गाने पर रील्स बनाते हुए इसे वायरल किया गया। जिसके बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Viral Vedio: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक पुलिस थाने के अंदर एक गाने पर रील बनाकर दबंगई दिखाने की कोशिश की गई। आरोपियों ने लेकर बाघ का कलेजा जैसे गाने पर रील्स बनाते हुए इसे वायरल किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे।

यूजर्स सवाल खड़े कर रहे
सोशल मीडिया पर इस रील्स के वायरल होने के बाद कई यूजर्स सीधे सरकार पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर उनके साथ सख्ती भी बरती। आरोपियों का एक दूसरा वीडियो माफी मांगते हुए सामने आया है। इस रील्स में 2 आरोपियों को देखा गया है।

थाने के अंदर रील्स शूट
जानकारी के अनुसार शहर के हीरा नगर थाने के अंदर कुछ आरोपियों ने रील्स शूट किया। इन आरोपियों को लेकर सोशल मीडिया पर इंदौर के यूजर्स इन्हें गुंडा भी बता रहे हैं। रील्स को लेकर एक यूजर्स ने लिखा कि इंदौर में गुंडे रील बना रहे हैं, रियल में पुलिस थाना है यह, यह गुंडे भी असली है। पुलिस की गुंडों को ठीक करने की नई पहल है,अपराध करो रील बनाओ जांच होगी, तो एक या दो पुलिस जवान दिखावे के लिए लाइन अटैच कर दिए जायेंगे।

आरोपियों द्वारा गलती मानी गई
इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने सख्ती बरती है और आरोपियों को पकड़ लिया गया है। दूसरे वीडियो में आरोपी कान पकड़ कर नीचे झुके हुए अपनी गलती मान रहे हैं। आरोपियों द्वारा गलती मानते हुए कहा जा रहा है कि अब वह कभी भी थाने में रील नहीं बनायेंगे। जानकारी के अनुसार थाने के एक खाली कमरे में मौका पाकर इन आरोपियों ने रील बनाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story