भोपाल में खुलेआम गुंडागर्दी: ANI के पत्रकार पर हमला, कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने फेंककर मारा कट्टा, पति-पत्नी चोटिल

bagsewaniya thana bhopal
X
बागसेवनिया थाना, भोपाल
MP News: छत्तीसगढ़ से आए न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकार पर गुरुवार की रात भोपाल में बदमाशों ने हमला कर दिया। कार से जा रहे पत्रकार पर 3 बदमाशों ने कट्टा फेककर मारा। जिसमें पति-पत्नी को चोट आई है।

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुंडागर्दी बढ़ गई है। खुलेआम बदमाश लोगों पर हमला कर रहे हैं। सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। ताजा मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ से आए न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकार पर आधी रात को बदमाशों ने हमला कर दिया। अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे पत्रकार पर 3 बदमाशों ने कट्टा फेंककर मारा। चलती कार का कांच तोड़ते हुए कट्टा सीधे पत्रकार की पत्नी के सिर पर लगा। कांच के टुकड़े दोनों के शरीर पर गिरे। हमले में पति-पत्नी जख्मी हो गए। रात को ही युवक ने बागसेवनिया थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, फिलहाल पुलिस अभी तक एक्टिव नहीं हुई है।

कार नहीं रोकी तो फेंककर मारा कट्टा
यह मामला गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि का है। जहां पत्रकार ने इस घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 2-3 बदमाशों ने उनकी कार को रोकने का प्रयास किया। जब कार नहीं रोकी तो बदमाशों ने देसी कट्टा फेंककर मारा। पत्रकार ने पुलिस को बदमाशों द्वारा फेंककर मारा गया कट्टा भी सौंप दिया है।

पत्रकार ने एक्स पर किया पोस्ट
घटना के बाद पत्रकार ने एक्स पर लिखा कि मेरा अपना शहर (भोपाल) सुरक्षित नहीं है। रात्रि करीब 12.30 बजे मैं मेरी वाइफ के साथ में बागमुगलिया से अपने घर लौट रहा था, तभी 2-3 लड़को ने मेरी गाड़ी रोकने की कोशिश की। जब मैंने गाड़ी नहीं रोकी तो उसने देसी कट्टा फ़ेंक कर मेरी गाड़ी पर मारा, जो सीधे साइड ग्लास तोड़ते हुए मेरी वाइफ के सर पर पड़ा। ग्लास लगे होने से सर फूटा नहीं, लेकिन स्वेलिंग आ गई, कांच ने हम दोनों के शरीर को छील दिया, मेरे हाथ में भी चोट आई है। मैंने बागसेवनिया थाने में आवेदन दिया है। गाड़ी रोकता तो ना जाने क्या होता।

बढ़ती चोरी की घटनाओं को किया जिक्र
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि आए दिन चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं, उस एरिया में दुखद है, वाइफ घबरा गई है। कट्टा पुलिस को हैंडओवर कर दिया है। फिलहाल पत्रकार ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। अब देखना होगा पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story