Bhopal News: मुंबई से दोस्त के घर आए युवक ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

suicide
X
suicide
अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित टैगोर नगर में मुंबई से अपने दोस्त के घर आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भोपाल। अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित टैगोर नगर में मुंबई से अपने दोस्त के घर आए युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव पीएम के लिए मर्चूरी में रखवा दिया है। उसके परिजन से भी संपर्क नहीं होने के कारण पुलिस ने पीएम नहीं कराया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन से संपर्क करने महाराष्टÑ पुलिस की मदद ली जा रही है।

तीन दिन पहले आया था भोपाल
पुलिस के अनुसार सुमित मजोका टैगोर नगर अवधपुरी में किराए से रहता है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि रोहित पिता दौलत राम करंडे (26) ढाणे, मुंबई, महाराष्ट्र का है। सुमित से कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हुई थी। रोहित ने सुमित को कॉल कर कहा था कि उसे काम की तलाश है और भोपाल आ रहा है। भोपाल में उसे रुकने के लिए कमरा चाहिए। पहचान होने के कारण सुमित ने उसे अपने कमरे पर बुला लिया। करीब तीन दिन पहले वह भोपाल आया और सुमित के कमरे में रुका था।

कॉल रीसिव न होने पर हुई अनहोनी की आशंका
शनिवार शाम सुमित लायब्रेरी गया। वहां से रात करीब दस बजे कमरे पर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो सुमित ने रोहित के नंबर पर कॉल किया। बार-बार कॉल करने पर भी रोहित ने कॉल रीसिव नहीं किया। अनहोनी की आशंका होने पर सुमित ने डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर रोहित का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story