Jharkhand constable recruitment: झारखंड सिपाही भर्ती की दौड़ में सांस फूलने से 11 की मौत, CM ने परीक्षा को स्थगित करने का दिया निर्देश

Jharkhand constable recruitment
X
झारखंड सिपाही भर्ती की दौड़ में सांस फूलने से 11 की मौत।
झारखंड सिपाही भर्ती की दौड़ में सांस फूलने से 11 की मौत हो चुकी है। सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया और तीन दिन के लिए भर्ती स्थगित करने के निर्देश दिए। 

Jharkhand constable recruitment: झारखंड के अलग-अलग जिलों में आबकारी कांस्टेबल भर्ती शरीरिक परीक्षा आयेजित की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा में अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया और तीन दिन के लिए भर्ती स्थगित करने के निर्देश दिए।

सीएम ने दिए निर्देश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए हमने इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने का निर्देश दिया है, साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है।

उन्होंने लिखा कि- एहतियातन अगले 3 दिनों के लिए हमने इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया है। दौड़ का आयोजन अब प्रातः 9 बजे के बाद किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को दौड़ के पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण की जरूरत महसूस होगी उनके लिए चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था होगी तथा सभी प्रतियोगिता स्थलों पर प्रतिभागियों के लिए नाश्ते/फल का व्यवस्था होगी जिससे कि कोई भूखे पेट दौड़ में हिस्सा न ले।

उन्होंने आगें लिखा- आखिर किन कारणों से हमारे गांव - समाज के अपेक्षाकृत स्वस्थ / चुस्त लोग, पूर्व से चली आ रही शारीरिक परीक्षा में हताहत हो जा रहे हैं, आखिर झारखंड सहित देश में पिछले 3-4 वर्षों में सामान्य जन के स्वास्थ्य में ऐसा क्या बदलाव आया है ? इन युवाओं की असामयिक मृत्यु के कारणों की समीक्षा करने के लिए, जिससे की भविष्य में ऐसी दुर्घटना घटित न हो, हमने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी एक समिति का गठन कर परामर्श रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।

इन केंद्रों में हुई मौत
बता दें कि 22 अगस्त से झांरखंड के रांची, गिरिहीड, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिलों के सात केंद्रों पर फिजिकल टेस्ट लिए गए। इस दौरान 11 उम्मीदवारों की मौत हो गई। IG ऑपरेशन अमोल वी होमकर ने उम्मीदवारों की जानकारी देते हुए बताया था कि गिरिडीह के 2 और हजारीबाग में दो, पलामू में 4 उम्मीदवारों की मौत हुई है। वहीं पूर्वी सिंहभूम, साहेबगंज और रांची में क्रमश: एक- एक उम्मीदवारों की मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story