Jharkhand: हजारीबाग में महाशिवरात्रि की सजावट को लेकर हिंसक झड़प, कई घायल, वाहन और दुकानें फूंकी

Hazaribagh Mahashivratri Violence
X
हजारीबाग में महाशिवरात्रि की सजावट को लेकर हिंसक झड़प, कई लोग घायल।
Hazaribagh Violence: हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन गांव में महाशिवरात्रि की सजावट को लेकर हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए

Hazaribagh Violence: झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड स्थित डुमरौन गांव में बुधवार (26 फरवरी) सुबह दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़कर पथराव और आगजनी में बदल गया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए, जबकि कई वाहनों और एक दुकान में आग लगा दी गई।

वाहनों और दुकानों में आगजनी
हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि एक अन्य वाहनों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा, एक दुकान को भी उपद्रवियों ने जला दिया। घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भारी पुलिस बल तैनात
हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है ताकि स्थिति और न बिगड़े।

झंडा लगाने को लेकर भड़की हिंसा
मिली जानकारी के अनुसार, यह हिंसा हिंदुस्तान चौक पर एक धार्मिक झंडा और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर शुरू हुई। पहले यह विवाद सामान्य बहस तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे यह सांप्रदायिक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के बीच भारी पथराव और आगजनी हुई।

पुलिस ने हालात पर पाया काबू
पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है, लेकिन माहौल अब भी तनावपूर्ण बना हुआ है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी फिलहाल मामले पर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है और आगे किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए सतर्कता बरत रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story