बिजली को लेकर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: पावर हाउस पर किया हंगामा, ताला जड़ने की दी चेतावनी

Protesting outside the power house.
X
पावर हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए। 
सोनीपत में पांच दिन से बिजली सप्लाई न आने के कारण ग्रामीणों ने पावर हाउस पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पावर हाउस पर ताला जड़ने की चेतावनी दी।

सोनीपत: क्षेत्र के गांव मोहाना में पांच दिनों से अंधेरा छाया हुआ है, जिसके चलते परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को मोहाना स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को शाम तक का समय दिया। इस दौरान चेतावनी भी दी कि यदि शाम तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई तो वीरवार को बिजलीघर पर ताला जड़ दिया जाएगा। उपमंडल अभियंता ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।

वैक्यूम सर्किट ब्रेकर में लगी थी आग

गांव मोहाना के जिला पार्षद संजय बड़वासनी व सरपंच नरेंद्र महला ने बताया कि एक नवंबर को बिजली घर के अंदर वैक्यूम सर्किट ब्रेकर (वीसीबी) में आग लग गई थी। उसके बाद गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। पांच दिन बीत जाने के बाद भी गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई, जिसकी वजह से पेयजल का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

पंचायत ने दी थी 22 एकड़ जमीन

सरपंच नरेंद्र महला ने बताया कि बिजली निगम की लापरवाही के कारण गांव में बिजली की किल्लत बनी हुई है। बिजली निगम की ओर से पुरानी वीसीबी मशीन लगाई जा रही है। यह मशीनें बार-बार खराब हो रही है। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद गांव में कम वोल्टेज आई, लेकिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल सकी। ग्राम पंचायत ने 22 एकड़ जमीन बिजलीघर स्थापित करने के लिए दी थी। लोगों को उम्मीद थी कि बिजलीघर चालू होने से गांव में बिजली व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा।

जल्द शुरू होगी बिजली आपूर्ति

बिजली निगम के उपमंडल अभियंता राजेश जाखड़ ने बताया कि बिजलीघर के अंदर वीसीबी में आग लग गई थी। जिसके चलते मोहाना में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। अगले दिन दूसरे फीडर से लाइन जोड़कर गांव मोहाना में बिजली आपूर्ति शुरू की गई थी। दूसरी वीसीबी लगा दी गई है, जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story